logo-image

Indian Railway-IRCTC: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए, देखें लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी करने जा रही है.

Updated on: 06 Nov 2021, 08:29 AM

highlights

  • भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रयास करती रहती है
  • यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी  

नई दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों (Festive Special Trains) का संचालन कर रही है. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रयास करती रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी करने जा रही है. भारतीय रेलवे (Train Ticket Booking) के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. आइए उन ट्रेनों की लिस्ट को जानने का प्रयास करते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट की बुकिंग के दौरान इस तरह मिलती है कन्फर्म लोअर बर्थ, जानिए नियम

  • 02991/02992- उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा, 7 नवंबर को 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • 04707/04708 – बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा, 7 नवंबर से 10 नवंबर तक बीकानेर से और 8 नवंबर से 11 नवंबर तक दादर से 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • 09715/09716 – जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ)-जयपुर स्पेशल रेल सेवा, 7 नवंबर से 9 नवंबर तक जयपुर से और 8 नवंबर से 10 नवंबर तक गोमती नगर (लखनऊ) से 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • 04705/04706 – बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा, 7 नवंबर को बीकानेर से और 8 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • 09621/09622 – अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा, 7 नवंबर को अजमेर से और 8 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • 02473/02474 – बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा, 8 नवंबर को बीकानेर से और 9 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से 2 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी
  • 09623/09624 – उदयपुर सिटी-किशनगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल, 7 नवंबर को उदयपुर सिटी से और 11 नवंबर को किशनगंज से 2 द्वितीय स्लीपर और 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • 09613/09612 – अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल, 8 नवंबर को अजमेर से और 9 नवंबर को अमृतसर से 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • 02065/02066 – अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल, 8 नवंबर 2021 को 1 वातानुकूलित कुर्सीयान और 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • 02996/02995 – अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा, 9 नवंबर को अजमेर से और 10 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी