पति के Aadhaar कार्ड के बगैर भी मिलेगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) का लाभ

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) को ओडिशा और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है. इस प्रवासी योजना का लाभ किसी भी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश से उठाया जा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana-PMMVY

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana-PMMVY( Photo Credit : NewsNation)

केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana-PMMVY) की लाभार्थी को अब अपने पति के आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जानकारी देने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि पीएमएमवीवाई को ओडिशा और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) को लागू किया हुआ है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं (पीडब्ल्यूएंडएलएम) को तीन किस्तों में मातृत्व लाभ पहले बच्चे के लिए तीन किस्तों में दिया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: वॉचिंग लिस्ट से पुराने देखे गए प्रोग्राम को हटा सकेंगे Netflix यूजर्स, जानिए तरीका

पीएमएमवीवाई के तहत मातृत्व लाभ प्राप्त करने के लिए एक लाभार्थी को अब तक अपने और अपने पति के आधार (Aadhaar Latest News) विवरण प्रदान करने की आवश्यकता होती थी जो डेटाबेस में दर्ज होते हैं. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही मां या गर्भवती महिलाओं के लिए अन्य योजनाओं के तहत ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है. पीएमएमवीवाई को ओडिशा और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है. इस प्रवासी योजना का लाभ किसी भी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश से उठाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Google Drive पर जल्द बंद हो सकती है WhatsApp से जुड़ी ये सुविधा

इसके अलावा, योजना के तहत पंजीकरण के लिए, लाभार्थी को, अन्य बातों के साथ-साथ, मातृत्व लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी और अपने पति की लिखित सहमति प्रस्तुत करना आवश्यक है. नीति आयोग के विकास और निगरानी मूल्यांकन कार्यालय ने पीएमएमवीवाई सहित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की केंद्र प्रायोजित योजनाओं का मूल्यांकन किया है और इसकी सिफारिशों पर विचार किया गया है, जिसके अनुसार यह परिकल्पना की गई है कि एकल मां और परित्यक्त मां को शामिल करने की सुविधा के लिए मिशन शक्ति के तहत पीएमएमवीवाई घटक के संशोधित दिशानिर्देश में लिखित सहमति और पति का आधार अनिवार्य मानदंड नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • योजना का लाभ किसी भी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश से उठाया जा सकता है
  • योजना के तहत मातृत्व लाभ पहले बच्चे के लिए तीन किस्तों में दिया जा रहा है
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Narendra Modi PMMVY Aadhaar Card Update Aadhaar card पीएमएमवीवाई Aadhaar
Advertisment