Post Office: भविष्य की चिंताओं पर लगाम लगा देगी ये स्कीम, प्रतिमाह मिलेंगे 9200 रुपए

Post Office Monthly Income Scheme: यदि आप कहीं सेफ और अधिक रिटर्न देने वाला निवेश खोज रहे हैं तो ये खबर पढ़कर आपकी खोज खत्म हो जाएगी.

Post Office Monthly Income Scheme: यदि आप कहीं सेफ और अधिक रिटर्न देने वाला निवेश खोज रहे हैं तो ये खबर पढ़कर आपकी खोज खत्म हो जाएगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
8PAY 678

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Post Office Monthly Income Scheme: यदि आप कहीं सेफ और अधिक रिटर्न देने वाला निवेश खोज रहे हैं तो ये खबर पढ़कर आपकी खोज खत्म हो जाएगी. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम कम समय में आपको प्रतिमाह पैसे पाने का हकदार बना देती है. साथ ही आपको बता दें कि इस पॅालिसी में जोखिम जीरो प्रतिशत होता है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस और एलआईसी की सभी स्कीम सरकार के आधीन होती हैं. इनका शेयर मार्केट से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं . आपको बता दें कि 5 सालों की लॉक-इन अवधि मिलती है. यही नहीं ज्वाइंट खाता खुलवाने की सुविधा भी आपको पोस्ट ऑफिस देता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC Tour: साईं बाबा के दर्शन करने का शानदार मौका, IRCTC ने सस्ता टूर पैकेज किया लॅान्च

सिर्फ 1000 रुपए से शुरु कर सकते हैं निवेश
आपको बता दें कि  आप सिंगल अकाउंट में न्यूनतम 1 हजार रुपये से मंथली इनकम स्कीम के तहत निवेश कर सकते हैं. वहीं अधकितम निवेश की  बात करें तो यह धनराशि की सीमा 9 लाख रुपये निश्चित की गई है.  यदि आप प्रतिमाह 9 हजार  रुपए की धनराशि चाहते हैं तो आपको 15 लाख रुपये निवेश करने होंगे. वहीं आपको बता दें कि मंथली इनकम स्कीम में आप ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. ताकि आपकी प्रतिमाह आय बढ़ सकें.. जानकारी के मुताबकि पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के तहत  7.4 के आधार पर आपको हर साल 1.11 लाख रुपये की आय होगी. 

ये है 9000 रुपए प्रतिमाह मिलने का गणित
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के तहत  7.4 के आधार पर आपको हर साल 1.11 लाख रुपये की आय होगी. ऐसे में आपको हर महीने 9,250 रुपये प्रतिमाह मिलते रहेंगे.  पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आपको पांच सालों की लॉक इन अवधि मिलती है. वहीं आपको बता दें कि इसमें इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है. साथ ही कुछ कंडीशन में आप इस पॅालिसी पर लोन भी ले सकते हैं.. यदि आप मंथली इनकम स्कीम के तहत निवेश करना चाहते हैं तो निकटवर्ती डाक घर जाकर स्कीम की ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं..

HIGHLIGHTS

  • पोस्टऑफिस ने कम समय में ज्यादा रिटर्न की चाह रखने वालों के लिए लॅान्च की थी स्कीम 
  • सिर्फ पांच साल में आपकी पॅालिसी हो जाती है मैच्योर, देने लगती है अच्छा-खास रिटर्न 
  • स्कीम के तहत ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने की भी मिलेगी सुविधा

Source : News Nation Bureau

post office Post Office Monthly Income Scheme pension scheme monthly income scheme monthly income scheme in hindi investment plan tility news in hindi
      
Advertisment