logo-image

Post Office: बहुत काम की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, हर माह मिलते हैं 2500 रुपए

Post Office: पोस्ट ऑफिस आपको स्पेशल अकाउंट की सुविधा भी प्रदान करता है. जिसके तहत आप नजदीकी डाकघर में जाकर स्पेशल अकाउंट खोलकर वन टाइम निवेश कर सकते हैं. साथ ही मंथली पेंशन का लाभ ले सकते हैं.

Updated on: 06 Sep 2023, 02:41 PM

highlights

  • जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर होती है आर्थिक मदद, कई खर्चों का बोझ हो सकता है कम 
  • 10 साल की उम्र में ही स्कीम के तहत खोल सकते हैं खाता
  • पोस्ट ऑफिस ने अल्प आय वालों के लिए डिजाइन की थी ये स्कीम, लाखों लोग ले रहे फायदा

नई दिल्ली :

Post office scheme: कई लोग सोचते हैं कि उनकी इनकम ही इतनी कम है तो वे क्या खाक सेविंग करेंगे. ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बहुत काम की है. इसमें आप बहुत कम निवेश में प्रतिमाह पेंशन के अधिकारी बन जाते हैं. साथ ही ये पेंशन आपको जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर मिलती है.  जिससे आप बच्चों की ट्यूशन फीस, या घर का अन्य खर्च निपटा सकते हैं. स्कीम की खास बात ये है कि इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है. मंथली पेंशन आपको ब्याज के आधार पर दी जाती है. आपम मैच्योरिटी के बाद अपना मूलधन भी ले सकते हैं.  इसके अलावा भी मंथली इनकम स्कीम आपको कई सुविधाएं प्रदान करती हैं... 

यह भी पढ़ें : KCC: इन लोगों के किसान क्रेडिट कार्ड होंगे रद्द, सरकार ने लिया अहम फैसला

ये जानना भी जरूरी
विभागीय जानकारी के मुताबिक , पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम से जुड़ने के बाद कई अन्य फायदे भी सब्सक्राइबर्स को मिलते हैं. जैसे 10 साल के बच्चे के नाम आप ये स्पेशल खाता खुलवा सकते हैं.  खाते में जमा धनराशि पर जो ब्याज मिलेगा आप उस धनराशि से बच्चों का ट्यूशन फीस भर सकते हैं.  यही नहीं यदि आप इस इंकम को बढ़ाना चाहते हैं तो निवेश का पैसा बढ़ाना होगा. इसके बाद हर माह ज्यादा अमाउंट भी पा सकते हैं. इसका प्रावधान स्पेशल अकाउंट्स पर किया गया है. यानि वन टाइम सिर्फ 2 लाख रुपए जमा करके भी आप स्कीम का लाभ ले सकते हैं. 

इस तरह मिलेंगे 2500 रुपए प्रतिमाह 
यदि आपका बच्चा 10 साल का हो गया है तो आप पोस्ट ऑफिस जाकर उसका स्पेशल अकाउंट खुलवा सकते हैं.  इसमें आपको वन टाइम 2 लाख रुपए जमा करना होगा.  जिस पर आपको 6.6 फीसदी की दर से ब्याज की गारंटी मिलती है.  साथ ही आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है.  पांच साल में ये इंट्रेस्ट कुल 66 हजार रुपये बनेंगे और  लास्ट में आपके 2 लाख रुपये रिटर्न (Post Office Monthly income Scheme In Hindi) भी हो जाएंगे. इस तरह आपको 5 साल में ही 1100 रुपए मिलने शुरू हो जाते हैं. जिसका इस्तेमाल आप बच्चे की ट्यूशन फीस में कर सकते हैं. यदि आप प्रतिमाह की पेंशन बढ़ाना चाहते हैं तो एकमुश्त निवेश का पैसा भी बढ़ाना होगा.