KCC: इन लोगों के किसान क्रेडिट कार्ड होंगे रद्द, सरकार ने लिया अहम फैसला

KCC: किसान क्रेडिट कार्ड के उन लाभार्थियों को सावधान होने की जरूरत है, जिन्होने एक नाम पर ही कई-कई किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराए हुए हैं. अब सरकार ऐसे सभी किसान क्रे़डिट कार्डों को निरस्त करने वाली है..

author-image
Sunder Singh
New Update
PM KISHAN NIDHI

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

KCC Update: अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लाभार्थी हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि सरकार योजना में फैल रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक्शन मोड़ में आ गई है. साथ ही घोषणा की है कि जिस किसी नाम पर एक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड पाए जाएंगे. उन्हे तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश जारी किये गए हैं. यही नहीं सबंधित बैंक व किसान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी कहा गया है.  आपको बता दें कि जांच में पता चला है कि एक ही नाम पर कई-कई केसीसी जारी कर दिये गए हैं. जिसके चलते पात्र अन्य लोगों को केसीसी नहीं मिल पा रहा है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC: अब सस्ते में करें थाईलैंड की सैर, IRCTC ने लॅान्च किया एयर टूर पैकेज

आधार से लिंक हुए खाते
 आपको बता दें कि जब से आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक हुए हैं. तब से पता चलने लगा है कि बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्होने अलग-अलग बैंक से कई किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रखें हैं. जबकि आरबीआई का नियम है कि एक किसान को सिर्फ एक ही केसीसी जारी हो सकता है. ऐसे में एक अलावा जितने भी क्रेडिट कार्ड होंगे उन्हें निरस्त किया जाएगा. साथ ही कहा गया है कि खेती किसानी के अलावा पशुपालकों व मछली पालकों को भी  क्रेडिट कार्ड जारी करने में तेजी आनी चाहिए. किसान क्रे़डिट कार्ड देने में कोपरेटीव बैंकों की खराब स्थिति पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चिंता जाहिर की है... 

बहुत से किसान कर रहे बिजनेस 
आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड किसान के लिए संजीवनी का काम करता है. बहुत से किसान तो बेटी की शादी तक केसीसी के माध्यम से करते हैं. लेकिन कुछ चालाक लोगों ने इसे भी कमाई का धंधा बना लिया है. कई लोगों ने तो कई-कई क्रे़डिट कार्ड लेकर ब्याज पर पैसा बांट रखा है. साथ ही गरीब लोगों से मोटा ब्याज वसूला जा रहा है. जिसके चलते क्रेडिट कार्ड जारी होने की लिमिट पूरी हो जाती है. जरूरतमंद व पात्र किसान केसीसी के आवेदन के बाद वंचित रह जाता है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने ऐसे लोगों के केसीसी रद्द करने का फैसला लिया है. ऐसे किसानों की लिस्ट तैयार की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • एक ही नाम पर एक से ज्यादा सभी क्रेडिट कार्डों के खिलाफ गंभीर हुई सरकार
  • स्कीम में फर्जीवाड़ा करते हुए देश में लाखों किसानों में कई-कई बनवा रखें है क्रेडिट कार्ड
  • फर्जीवाड़े के चलते पात्र किसानों को नहीं मिल पाते क्रेडिट कार्ड, आरबीआई ने जताई चिंता

Source : News Nation Bureau

PM Kisan Samman Nidhi Yojana PM Kisan Yojana overnment took an important decision Kisan Credit Card KCC pm kisan yojana 15th installment
      
Advertisment