Advertisment

Post Office का एक्सक्लूसिव प्लान- 260 रुपये का निवेश आपके बच्चे को बना देगा करोड़पति

Post Office Scheme: आप चाहें व्यापारी हों, कर्मचारी हों या फिर किसान हों, हम में से हर कोई अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सेविंग करना चाहता है और इसके लिए नई-नई स्कीमें तलाशता रहता है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Post Office Scheme

Post Office Scheme( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Post Office Scheme: आप चाहें व्यापारी हों, कर्मचारी हों या फिर किसान हों, हम में से हर कोई अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सेविंग करना चाहता है और इसके लिए नई-नई स्कीमें तलाशता रहता है. हम सबकी कोशिश यह रहती है कि हम किसी कम निवेश और अच्छे मुनाफे वाली योजना का चुनाव करें. इसलिए आज हम आपके बीच पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना लेकर आए हैं, जिसमें मात्र 260 रुपए के निवेश से आप करोड़पति हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी-

Train Cancelled today : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...आज स्टेशन नहीं पहुंचेगी आपकी ट्रेन! पढ़े खबर

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स एक बेहतर विकल्प

दरअसल, छोटी बचत के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स एक बेहतर विकल्प है. देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस हैं. मतलब, हर गली-नुक्कड़ पर आपको एक पोस्ट ऑफिस मिल जाएगा. ऐसे में आपको अपने घर के पास ही सेविंग का एक बढ़िया ऑप्शन मिल जाएगा. इन्हीं स्कीमों से एक है आरडी(RD). आरडी में निवेशक को प्रति माह एक निश्चित राशि जमा करनी होती है. फिलहाल पोस्ट ऑफिस आरडी पर 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. इसके साथ ही प्रत्येक तिमाही पर चक्रवृद्धि आधार पर आपके धन में ये ब्याज जुड़ता रहता है.

 E-Shram Card धारकों की चांदी, सरकार ने हर महीने 3000 रुपए देने का किया ऐलान

कैसे करें निवेश

माल लो कि आप किसी न्यू बोर्न बेबी के नाम से पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवाते हैं और रोजाना 260 रुपये जमा करते हैं. इस हिसाब से आप अकाउंट में हर महीने 7800 रुपए और 20 सालों में 18 लाख 72 हजार रुपए जमा करते हैं. लेकिन जब आपके बच्चे की उम्र 20 साल होगी तो वह करोड़पति बन चुका होगा. इसके साथ ही इसके लोन की भी सुविधा मिलती है. मतलब, अगर आरडी खुलवाने के बाद कुछ राशि निकाल भी सकते हैं. 

Post Office RD Scheme new scheme Post Office RD Interest Rate Central Government Scheme New Scheme Post Office new Scheme Post Office RD Post Office Scheme Post Office RD Account
Advertisment
Advertisment
Advertisment