PM Kisan: पीएम ने किसानों को दिया 13वीं किस्त का तोहफा, 16800 करोड़ रुपये जारी

पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे के दौरान ही पात्र किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भेज दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
pm modi

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

PM Kisan Samman nidhi: देश में लगभग 10 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म हो गया. पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे के दौरान ही पात्र किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भेज दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी. करोड़ों किसानों के खातों में यह रकम ट्रांसफर कर दी गई है. मंत्रालय ने पहले ही बताया था कि इस बार योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 16,800 करोड़ रुपये से अधिक पैसे डाले जाएंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के रेटों में हुआ बदलाव, जानें कहां कितना सस्ता हुआ भाव

कृषि मंत्री ने किया ट्वीट

इससे पहले केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्वीट के माध्यम से देश की जनता को बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी 13वीं किस्त जारी करेंगे. यही नहीं इस दौरान पीएम किसानों से संवाद भी करेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को कर्नाटक दौरे पर हैं. कर्नाटक के बेलगावी से पीएम स्वयं किसानों के खाते में 13वीं किस्त का हस्तांतरण करेंगे. 

भूलेख सत्यापन और ई-केवाइसी जरूरी 

जानकारी के मुताबिक, जिन किसानों ने अभी भी ई-केवाइसी व भू-लेख सत्यापन नहीं कराया है. उन्हें शायद 13वीं किस्त से हाथ धोना पड़े. क्योंकि सरकार बार-बार ई-केवाईसी कराने की अपील किसानों से कर चुकी है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य योजना में पारदर्शिता लाना है. क्योंकि पीएम निधि का लाभ करोड़ों ऐसे किसान भी ले रहे हैं , जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है.

हेल्प लाइन नंबर पर करें कॅाल 

अगर ई-केवाईसी करने पर भी आपके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है, तो परेशान न हों बल्कि हेल्पाइन नंबर 18001155266, 011-23381092, 23382401 व 011-24300606 पर कॅाल कर समस्या का पता लगाएं. हो सकता है आपका रजिस्ट्रेशन ही ठीक से न हुआ हो. इसकी शिकायत आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर भी कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने पात्र किसानों को दी सौगात
  • 10 करोड़ किसानों के खाते में डिजिटली भेजे 2000-2000 रुपए 
  • अभी तक 12 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है सरकार

Source : News Nation Bureau

pm kisan beneficiary numbers in india pm kisan latest installment pm kisan latest update PM Kisan 13th Installment pm kisan punjab farmers
      
Advertisment