किसान निधि का है इंतजार तो जरूर करा लें ये काम, MODI सरकार ने रखी ये शर्त

देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की आस लगाए बैठे हैं. लेकिन सरकार बुधवार को किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकी.

author-image
Sunder Singh
New Update
pm kisan

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की आस लगाए बैठे हैं. लेकिन सरकार बुधवार को किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकी. अब माना जा रहा है कि गुरूवार को किसानों की 10वीं किस्त प्रधानमंत्री मोदी डिजिटली ट्रांसफर करेंगे. साथ ही खास बात ये है कि जिन किसानों की केवाइसी नहीं है. उनकी दसवीं किस्त लटक सकती है. इसलिए किसान जल्द ही KYC करां लें. ताकि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फायदा ले सकें. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Indian Railway: अब इस स्टेशन से से मिलेगी ई-बाइक सेवा, ऐसे मिलेगी सुविधा

दरअसल, पीटीआई-भाषा के मुताबिक 16 दिसंबर, 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों पर आयोजित एक कृषि कार्यक्रम के समापन समारोह को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. कृषि सचिव के मुताबिक प्रधानमंत्री 16 दिसंबर को डिजिटल तरीके से किसानों को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा भी डिजिटली किसानों के खातों में भेज सकते हैं. क्योंकि दसवीं किस्त ट्रांसफर करने की डेट 15 दिसंबर थी. बताया जा रहा है कि अभी किसी भी किसान के खाते में पैसान नहीं आ सका है.

2 और 4 हजार रुपए होंगे ट्रांसफर 
किसान सम्मान निधि दसवीं किस्त के 2000 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. साथ ही जिन किसानों के खाते में केवाईसी की वजह से 9वीं किस्त नहीं पहुंची थी. यदि उन्होने रजिस्ट्रेश व केवाइसी करा ली है तो दोनों किस्तों के पैसे एक साथ आ जाएंगे. यानि ऐसे किसानों के खाते में 4000 रुपए ट्रांसफर होंगे. खास बात ये है कि जिन किसानों ने अभी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे किसान जल्द ही रजिस्ट्रेशन करां लें, नहीं तो फिर से किसान सम्मान निधि से झटका लग सकता. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक किसी निधि का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और रीकेवाइसी जरूरी है.

HIGHLIGHTS

15 को नहीं अब इस डेट को आएगी किसान निधि
बुधवार को किसानों के खाते में नहीं ट्रांसफर हुआ पैसा 
10वीं किस्त प्रधानमंत्री मोदी डिजिटली करेंगे किसानों के खाते में ट्रांसफर 

letest news Utility News Breaking news PM Kisan Samman Nidhi Scheme PM Kisan beneficiary List trending news matlab ki baat PM Kisan Samman Nidhi kaam ki baat hindi news farmers PM-Kisan 10th Installment india-news khabar jra hatke
      
Advertisment