PM Kisan: बंद हो जाएगी PM किसान सम्मान निधि?, सरकार ने किये ये बदलाव

PM Kisan Samman Nidhi: अगर आपको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पिछली 10 किश्तों का लाभ मिलता रहा है तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार ने किसान सम्मान निधि को लेकर कुछ अहम बदलाव किये हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
PM NIDHI 2

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

PM Kisan Samman Nidhi: अगर आपको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पिछली 10 किश्तों का लाभ मिलता रहा है तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार ने किसान सम्मान निधि को लेकर कुछ अहम बदलाव किये हैं. फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कुछ प्रमुख बदलाव किए हैं. यदि आपने नियमों को फॅालो नहीं किया है तो आपके खाते में 11वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि की घोषणा की थी. इस योजना के तहत किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे भेजे जाते हैं. इस योजना के तहत हर किसान के अकाउंट में हर साल 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : भूल जाइये पेट्रोल-डीजल, पानी से चलने वाली पहली कार पहुंची दिल्ली

ये हुआ बदलाव 
दरअसल, सरकार ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए 11वीं किस्त से पहले सभी खाताधारकों को अपना ईकेवाईसी अपडेट करना आनिवार्य कर दिया है. लाभार्थी इंटरनेट पर पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर के जरिए अपना ईकेवाईसी अपडेट करवा सकते हैं. इसके साथ ही वे सरकार के जन सहायता केंद्रों पर जाकर भी अपना केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं. आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के लिए सरकार ने न्यून​तम जमीन की सीमा निर्धारित की है. इसके तहत केवल उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो.

11वीं किस्त से पहले सरकार ने पात्र किसानों का डाटा तैयार करना शुरु कर दिया है. यही नहीं पीएम किसान योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा किन्हें नहीं, इसकी जानकारी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. 

Source : News Nation Bureau

pm kisan installment process pm kisan nidhi installment PM KISAN scheme PM Kisan pm kisan nidhi yojana pm kisan farming eligibility
      
Advertisment