E-Pharmacy:अब बंद हो जाएंगी ये दवा की दुकानें, सरकार लाने जा रही है नया कानून

E-Pharmacy Rules: अगर आप भी ऑनलाइन दवाएं (online medicines)मंगाते हैं या बेचते हैं तो सावधान हो जाएं. सरकार ऑनलाइन दवाएं बेचने वाली सभी दवा की दुकानों पर प्रतिबंद लगाने का कानून लाने जा रही है. जिसके बाद देश में ऑनलाइन संचालित सभी दुकानों पर ताला लगा

author-image
Sunder Singh
New Update
E Pharmacy

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

E-Pharmacy Rules: अगर आप भी ऑनलाइन दवाएं (online medicines)मंगाते हैं या बेचते हैं तो सावधान हो जाएं. सरकार ऑनलाइन दवाएं बेचने वाली सभी दवा की दुकानों पर प्रतिबंद लगाने का कानून लाने जा रही है. जिसके बाद देश में ऑनलाइन संचालित सभी दुकानों पर ताला लगाने की पूरी तैयारी है.  ऑनलाइन दवा की दुकानों को बंद करने के पीछे सरकार ने मुख्य कारण बताया है कि इससे दवा मंगाने वाले व्यक्ति का डाटा स्टोर किया जा रहा है. जिसका दुर्पयोग भी हो सकता है. इसलिए सरकार ने लगभग 20 से ज्यादा  ई-फार्मेसी कंपनियों (E-Pharmacy)को नोटिस भी भेजा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC: सिर्फ 10,000 रुपए में करें मां वैष्णो देवी के दर्शन, रिकॅार्ड सस्ता किया IRCTC ने टूर पैकेज

नए विधेयक पर चल रही चर्चा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ऑनलाइन दवा बिक्री करने वाली कंपनियों के खिलाफ विधेयक कई मंत्रायलयों को सौंपा गया है. ताकि जल्द ही इस पर नया कानून लागू किया जा सके. आपको बता दें कि ई-फार्मेसी को नियंत्रण में लाने के लिए नए कानून पर डिस्कशन चल रहा है. मंत्रियों के समुह ने इस पर अपना मत रखते हुए कहा है कि ई-फॅार्मेसी से सबसे ज्यादा खतरा निजी जानकारी से है. जिसका दुर्पयोग भी हो  सकता है. इसलिए डिजिटली चलने वाली दवाओं को बंद किया ही जाना चाहिए.

गलत तरीके से पैसे की वसूली
चर्चा के दौरान इस बात पर भी जोर दिया गया कि जहां ऑनलाइन दवा कंपनियों से व्यक्ति की निजी जानकारी स्टोर की जा रही है. वहीं ग्राहक से अनाब-सनाब पैसा भी वसूला जा रहा है. यही नहीं बिना चिकित्सक की पर्ची के खरीदी गई दवाएं स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो रही है. देश में लाखों लोगों की सेहत पर भी इसका बुरा असर देखने को मिला है. एक सर्वे के मुताबिक अबोर्शन की ऑनलाइन दवाएं महिलाओं को कम उम्र में ही बांझपन की समस्या से जूझ रही हैं. इसका कारण भी ऑनलाइन दवा मार्केट ही है..

डाटा चोरी होने का बड़ा खतरा 
सरकार ने माना है कि ऑनलाइन दवा बेचने वाली कंपनियां रोगी का डाटा स्टोर करती हैं. पिछले साल ऐसी 20 ई-फॅार्मेसी कंपनियों को सरकार ने नोटिस भी भेजा था.  सरकार द न्यू ड्रग्स मेडिकल डिवाइसेज एंड कॉस्मेटिक्स बिल 2023 को लाने की तैयारी कर रही है. साथ ही पुराने बिल को बदलने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि अभी सरकार की ओर  से अधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है. लेकिन बिल को लेकर चर्चा जरूर चल रही है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द अधिकारिक सर्कुलर भी जारी कर दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • मरीजों के निजी डाटा का हो सकता है दुर्पयोग, लगेगी पाबंदी 
  • नियमों का उलंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, 20 ई-फार्मेसी को भेजा गया नोटिस
  • डिजिटली युग में बिना चिकित्सक की सलाह के मंगवाई जा रही दवाइयां 

Source : News Nation Bureau

central government new rules for e-pharmacy government new law on e-pharmacy online pharmacy may shut down e-pharmacy amendment in rules for e-pharmacy
      
Advertisment