logo-image

Paytm, GPay, Bhim App का यूज बना देगा कंगाल, गृह मंत्रालय ने किया अलर्ट

डिजिटली युग (digital)में अब ज्यादातर लोग UPI का उपयोग करते हैं. बिजली का बिल भरने से लेकर मूवी के टिकट तक सब Paytm, GPay, Bhim App के माध्यम से बुक किया जा रहा है , ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि आपकी जरा सी गलती आपकी वर्षों की मेहनत प

Updated on: 19 Mar 2022, 04:50 PM

highlights

  • साइबर सेल में डिजिटली पैमेंट को लेकर आई शिकाययों का लगा अंबार 
  • जरा चूक और वर्षों की मेहनत की कमाई हो जाएगी खाली 

नई दिल्ली :

डिजिटली युग (digital)में अब ज्यादातर लोग UPI का उपयोग करते हैं. बिजली का बिल भरने से लेकर मूवी के टिकट तक सब Paytm, GPay, Bhim App के माध्यम से बुक किया जा रहा है , ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि आपकी जरा सी गलती आपकी वर्षों की मेहनत पर पानी फेर सकती है.  साइबर सेल (cyber cell) में ऐसी शिकायतों का अंबार लगा है.  जब लोगों ने पैमेंट करने के लिए यूपीआई (UPI)का इस्तेमाल किया और पल भर में ही अकाउंट खाली (account empty) हो गया. शिकायतों को बढ़ता देख साइबर सेल के साथ गृह मंत्रालय (home Ministry) भी आपको सचेत रहने की सलाह दे चुका है. आइये जानते हैं आपको क्या गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : अब इन लोगों पर मेहरबान हुई सरकार, खाते में डाले 5000-5000 रुपए

आपको बता दें कि आधुनिकता की आड में जालसाज लोगों को ठगने का रोज नया तरीका निकाल लेते हैं. अगर आप कोई भी डिजिटल पेमेंट ऐप (चाहे गूगल पे हो या फोन पे या फिर पेटीएम) का यूज कर रहे हैं, तो जरूर ध्यान रखें ये बातें, धोखाधड़ी से भी बच जाएंगे और सुरक्षित पेमेंट भी कर पाएंगे. अन्यथा आपकी एक छोटी सी गलती आपके अकाउंट में डाका डलवा सकती है. क्योंकि साइबस सेल से मिली जानकारी के मुताबिक त्यौहारी मौसम में ये जालसाज ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं. 

इन बातों का रखें ध्यान 
साइबर अपराधियों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए आपको समय-समय पर अपना UPI ऐप अपडेट करते रहना चाहिए.  साइबर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कंपनियां हर अपडेट के साथ नए फीचर्स देती हैं. ऐसे में UPI ऐप को हमेशा अपडेट रखें. साथ ही किसी भी यूपीआई ऐप में, यूजर को पैसे प्राप्त करने के लिए अपना पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है.  इसलिए, सावधान रहें यदि कोई आपको पैसे भेजते समय आपका पिन डालने के लिए कह रहा है तो वह फ्रॅाड है.

फ्रॉड कॉल्स से सावधान
साइबर अपराधी न सिर्फ लोगों को लिंक भेजकर उनके पैसे चुराने की कोशिश करते हैं, बल्कि वे सीधे यूजर्स को कॉल भी करते हैं और उनसे उनके पासवर्ड, पिन आदि के बारे में पूछते हैं. याद रखें, बैंक कॉल पर इस तरह की डिटेल्स  नहीं मांगते हैं. इसलिए आपको ऐसी किसी भी कॉल के झांसे में नहीं आना चाहिए. साथ ही अपना यूपीआई पासवर्ड बहुत ही मजबूत बनाएं ताकि कोई सेंधमारी न कर सके. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.