अब महंगे Petrol से मिल जाएगी मुक्ति, इंडियन ऑयल ने बाजार में उतारा सस्ता ईंधन

IOCL M15 Petrol: महंगे पेट्रोल ने अब आम जनता की कमर तोड़ दी है. लोगों ने अपने वाहन घरों से निकालने तक बंद कर दिये हैं. लोगों की समस्या को देखते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सस्ता ईंधन बाजार में उतारने का ऐलान किया है.

IOCL M15 Petrol: महंगे पेट्रोल ने अब आम जनता की कमर तोड़ दी है. लोगों ने अपने वाहन घरों से निकालने तक बंद कर दिये हैं. लोगों की समस्या को देखते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सस्ता ईंधन बाजार में उतारने का ऐलान किया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
INDIAN OIL

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

IOCL M15 Petrol: महंगे पेट्रोल ने अब आम जनता की कमर तोड़ दी है. लोगों ने अपने वाहन घरों से निकालने तक बंद कर दिये हैं. लोगों की समस्या को देखते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सस्ता ईंधन बाजार में उतारने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर शुरू किए गए नए तरह के पेट्रोल से तेल की कीमत में कमी आ सकती है. असम के तिनसुकिया जिले में 15 प्रतिशत मेथनॉल के मिश्रण वाले पेट्रोल ‘एम15’(M 15) को पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर उतारा गया है. हालाकि ये प्रोजेक्ट कितना सफल होता है, इसी के आधार पर आगे का मसौदा तैयार किया जाएगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : इन कर्मचारियों का बढ़ा 5 प्रतिशत DA, खाते में क्रेडिट होंगे अतिरिक्त 8000 रुपए

बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत 
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत और आईओसी के चेयरमैन एसएम वैद्य की मौजूदगी में शनिवार को‘एम15’ पेट्रोल (M 15 Petrol) जारी किया. तेली ने कहा कि मेथनॉल के मिश्रण से ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी. हालाकि ये कितना सफल हो पाता है ये मार्केट पर निर्भर करेगा. पेट्रोलियम एवं गैस राज्य मंत्री ने कहा कि 'एम15 (M 15 Petrol) को प्रायोगिक तौर पर जारी करना ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर होने की दिशा में अहम कदम है, इससे आयात का बोझ भी घटेगा. एक आधिकारिक वक्तव्य में मंत्री के हवाले से कहा गया कि ऊर्जा के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडियन ऑयल ये कदम उठा रही है.

आपको बता दें कि देश में पेट्रोल की कीमत 105 रुपए के पार पहुंच चुकी है. इस पहल के लिए तिनसुकिया का चयन यहां मेथनॉल की आसानी से उपलब्धता होने को देखते हुए किया गया. इसका उत्पादन असम पेट्रोकेमिकल लिमिटेड करती है. पहले ईस ईंधन  को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॅान्च किया जा रहा है. यदि सफलता मिलती है तो पूरे देश में इसे बाजार में ऊतारन की सरकार की प्लानिंग है.

Source : News Nation Bureau

IOCL P IOCL Petrol Diesel Price Methanol Blended Petrol Methanol indian oil corporation ltd share price M15 Petrol petrol-price Indian Oil Corporation IOC
Advertisment