अब महंगे पेट्रोल-डीजल की नहीं सताएगी चिंता, सिर्फ 59 रुपए में मिलेगा फ्यूल

Petrol-Diesel: महंगे पेट्रोल-डीजल ने आम आदमी को बुरी तरह रुला दिया है. देश में लाखों लोगों ने अपने वाहनों को घरों में शोपीस बनाकर खड़ा कर दिया है. क्योंकि महंगे पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) को खरीद पाना कम आय वाले लोगों के बजट में ही नहीं रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
nitin 2

file photo( Photo Credit : News Nation)

Petrol-Diesel: महंगे पेट्रोल-डीजल ने आम आदमी को बुरी तरह रुला दिया है. देश में लाखों लोगों ने अपने वाहनों को घरों में शोपीस बनाकर खड़ा कर दिया है.  क्योंकि महंगे पेट्रोल- डीजल  (Petrol-Diesel) को खरीद पाना कम आय वाले लोगों के बजट में ही नहीं रहा है. लोगों की समस्या को देखते हुए एक बार फिर सरकार ने पेट्रोल-डीजल की निर्भरता कम करने के लिए नया तरीका निकाला है.  आपको बता दें कि सरकार फ्लेक्स ईंधन (flex-fuel)पर एक बार फिर फोकस कर रही है. बताया जा रहा है कि अगले 6 माह में फ्लेक्स फ्यूल की कारें (flex-fuel car)माक्रेट में लाने के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की कार कंपनियों से बात चल रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों को केन्द्र सरकार की बड़ी सौगात, सितंबर में 15144 रुपए तक बढ़कर आएगी सैलरी

 जानें क्या है flex-fuel?
आपको बता दें कि फ्लेक्स-फ्यूल ऐसा इंधन हैं जिसके जरिये हम अपनी कार को इथेनॉल के साथ मिश्रित ईंधन पर चला सकते हैं.  एक्सपर्ट के मुताबकि गैसोलीन और मेथनॉल या एथनॉल के संयोजन से बना (flex-fuel)एक वैकल्पिक ईंधन है. जिससे पेट्रोल-डीजल की निर्भरता कम हो जाएगी. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया था कि फ्लेक्स इंजन कम लागत में ही तैयार हो जाते हैं. जिसके चलते मार्केट कारों की कीमतें भी कम हो सकती हैं. साथ ही पेट्रोल डीजल की चिंता भी आम आदमी को नहीं सताएगी. क्योंकि फ्लेक्स इंजन में 1 लीटर फ्यूल खरीदने की कॅास्ट लगभग 59 से 60 रुपए के आसपास ही आएगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि सरकार फ्लैक्स फ्यूल इंजन (Flex Fuel Engine) को बहुत जल्द मंजूरी देने वाली है. उन्होंने कहा कि ये नियम हर तरह के वाहनों के लिए बनाया जाएगा. साथ ही इसको लेकर नितिन गडकरी की ऑटो कंपनियों से बात भी हो चुकी है. फ्लेक्स फ्यूल इंजन को वाहनों में फिट करने के लिए उन्होने कुछ समय मांगा है. बताया जा रहा है कि अगले साल तक ट्रायल के लिए फ्यूल फ्लेक्स इंजन की कार आपको सड़कों पर दिख सकती है.

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने निकाला महंगे पेट्रोल-डीजल का बाइपास रास्ता 
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 6 महीने में अनिवार्य हो सकता है फ्लेक्स फ्यूल  

Source : News Nation Bureau

Flex-fuelFlex-fuel cars Flex Engine Petrol Price in Delhi ethanolPetrol Diesel Nitin Gadkari business news in hindi petrol-price Petrol Price in UP
      
Advertisment