अब Google Pay की नई स्कीम कर देगी मालामाल, ये आसान काम करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपए

Google Pay: अब गूगल पे (Google pay)यूजर्स के लिए भी खुशखबरी है, क्योंकि गूगल पे अपने यूजर्स (Google Pay Your Users)के लिए फायदेमंद स्कीम लेकर बाजार में आया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
da

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Google Pay: अब गूगल पे  (Google pay)यूजर्स के लिए भी खुशखबरी है,  क्योंकि गूगल पे अपने यूजर्स (Google Pay Your Users)के लिए फायदेमंद स्कीम लेकर बाजार में आया है. स्कीम से जुड़कर आपको 1 लाख रुपए का नकद लाभ मिल सकता है. जिसे आपको आसान किस्तों में चुकाना होगा. आपको बता दें कि  डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (DMI) गूगल पे यूजर्स को पर्सनल लोन प्रोडक्ट (personal loan) प्रोवाइड करा रहा है. जिसके चलते यूजर्स अपना काम निकालकर पैसों को आसानी से लौटा सकता है. आइये जानते हैं स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Indian Railway: सीनियर सिटिजन को नहीं मिलेगी रेल किराये में छूट, रेल मंत्री ने संसद में किया साफ

दरअसल, आजकल डिजिटल इंडिया के तहत हर कोई यूपीआई मोड़ से पैमेंट कर रहा है. गूगल पे इनमें सबसे ज्यादा यूज होने वाली सर्विस है. लेकिन कुछ यूजर्स को आज भी नहीं पता कि गूगल पे अपने यूजर्स को 1 लाख तक का लोन प्रोवाइड कराता है. वो भी बिना डॅाक्यूमेंट्स के. इस लोन को आपको तीन साल में चुकाना होता है, वो भी बहुत ही आसान  किस्तों में. बता दें कि DMI फाइनेंस पहले प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स तय करेगा. इसके बाद आवेदन करने वाले यूजर्स को लोन ऑफर करेगा. जो यूजर्स एलेजिबल होंगे उनके अकाउंट्स में कुछ ओपचारिकता के बाद पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अब नहीं मिलेगा 18 महीने का DA,केन्द्रीय कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में गूगल पे इस लोन की धनराशि बढ़ाने वाला है. जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को मोबाइल फोन पर कुछ ही क्लिक पर लोन उपलब्ध करावाया जाएगा. Google पे यूजर्स के लिए इसे संभव बनाने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हालाकि ये लोन देने से पहले संबंधित ग्राहक का क्रेडिट स्कोर भी चैक किया जाएगा. जिनका क्रेडिट स्कोर कम होगा. उन्हें इस सुविधा लाभ शायद न मिले.

 

डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड DMI Finance Private Limited गूगल पे Google Pay Pin Code Customer Personal Loan
      
Advertisment