logo-image

अब PF खाता धारकों के खाते में जमा होंगे 50,000 रुपए, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

अगर आप भी सरकारी या गैरसरकारी संस्थान से जुड़ें हैं. साथ ही आपका पीएफ कटता है तो ये खबर आपके बहुत ही काम की है. क्योंकि पीएफ खाताधारकों (PF account holders)को ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से कई ऐसे फायदें मिलते हैं,

Updated on: 20 Apr 2022, 05:25 PM

नई दिल्ली :

अगर आप भी सरकारी या गैरसरकारी संस्थान से जुड़ें हैं. साथ ही आपका पीएफ कटता है तो ये खबर आपके बहुत ही काम की है. क्योंकि पीएफ खाताधारकों (PF account holders)को ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से कई ऐसे फायदें मिलते हैं, जिसकी जानकारी काफी कम लोगों को होती है. आपको बता दें कि पीएफ खाता धारकों को सिर्फ पेंशन और बीमा कवर ही नहीं मिलता बल्कि एडिशनल बोनस (Additional Bonus)भी मिलता है. जिसकी रकम 50,000 रुपए तक हो सकती है. लेकिन इस बोनस को पाने के लिए संबंधित कर्मचारी को कुछ शर्तें पूरी करनी होती है.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel मुक्त हो जाएंगे ये शहर, जानें किस ईंधन से दौड़ेंगे वाहन

आपको बता दें कि एडिशनल बोनस (Additional Bonus) की राशि किसी भी कर्मचारी को लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के जरिए ईपीएफओ देता है. पिछले 20 सालों से अपने अकांउट में पैसे जमा कराने वाले पीएफ खाताधारकों को इसका लाभ मिलता है. एडिशनल बोनस (Additional Bonus) संबंधित नियमों को देखें तो इसमें बेसिक सैलरी के हिसाब राशि को तय किया जाता है. जिन पीएफ खाताधारकों की बेसिक सैलरी 5 हजार रुपए तक होती है उन्हें 30 हजार रुपए तक का एडिशनल बोनस रिटायरमेंट पर मिलता है. तो वहीं, 5 हजार से 10 हजार तक बेसिक सैलरी पाने वाले नौकरीपेशा वालों को 40 हजार रुपए तक का एडिशनल बोनस मिलता है. वहीं, जिनकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए से ज्यादा होती है उन्हें 50 हजार का एडिशनल बोनस मिलता है.

जानकारी के मुताबिक कर्मचारी 20 साल से पहले पूरी तरह से विकलांग हो जाते हैं, उन्हें इस शर्त से छूट दी जाती है. ऐसे कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर एडिशनल बोनस(Additional Bonus) दिया जाता है. हालांकि इसके लिए एडिशनल बोनस के लिए राशि को तय करने के नियम वही होते हैं. यानी बेसिक सैलरी के हिसाब से ही इनका बोनस तय होता है. यदि आप भी इसके लिए पात्र हैं तो बिना देर किये एडिशनल बोनस के लिए आवेदन कर सकते हैं.