Weather Update: दिल्ली-हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
भारत में एक और टी20 लीग का जल्द आगाज, ओडिशा प्रो टी20 लीग का हुआ ऐलान, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा
Sourav Ganguly Net Worth: सौरव गांगुली की नेट वर्थ है इतनी, रिटायरमेंट के बाद भी होती है रईस क्रिकेटर्स में गिनती
“ठेकेदार ने कहा था खुद बना लेना”, महिला ने हाथ में उठाया पिटना और बना डाली रोड!
नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित, कहा- 'शांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं वे'
12वीं के बाद इन कोर्स में लें एडमिशन, कॉलेज से निकलते ही मिलेगी नौकरी
दिन निकलते ही आई बड़ी खबर! इस पार्टी में शामिल हो सकते हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, सर्मथकों में खुशी का माहौल
PM Modi Brazil Visit: ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, शिव तांडव के साथ हुआ भव्य स्वागत
तहव्वुर राणा ने कबूला, 26/11 हमलों में पाकिस्तानी सेना के 'खास एजेंट' के रूप में अहम भूमिका निभाई

Petrol-Diesel मुक्त हो जाएंगे ये शहर, जानें किस ईंधन से दौड़ेंगे वाहन

आज पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)के दामों से भारत ही नहीं पूरी दुनिया त्रस्त है. रोज मर्रा की चीजों में महंगाई लाने का मुख्य कारण भी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)ही है. आपको बता दें कि आज दुनियाभर में करोड़ों-अरबों गाड़ियां पेट्रोल और डीजल पर चल रही हैं

आज पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)के दामों से भारत ही नहीं पूरी दुनिया त्रस्त है. रोज मर्रा की चीजों में महंगाई लाने का मुख्य कारण भी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)ही है. आपको बता दें कि आज दुनियाभर में करोड़ों-अरबों गाड़ियां पेट्रोल और डीजल पर चल रही हैं

author-image
Sunder Singh
New Update
petrol

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

आज पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)के दामों से भारत ही नहीं पूरी दुनिया त्रस्त है. रोज मर्रा की चीजों में महंगाई लाने का मुख्य कारण भी पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)ही है. आपको बता दें कि आज दुनियाभर में करोड़ों-अरबों गाड़ियां पेट्रोल और डीजल पर चल रही हैं. कई तेल उत्पादक देशों की आय का साधन ही पेट्रोल-डीजल बेचकर आया धन है लेकिन ऐसा हमेशा के लिए रहने वाला नहीं है. दुनिया एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक दुनिया के 11 शहर ऐसे हैं जो पूरी तरह पेट्रोल-डीजल मुक्त होने वाले हैं. दुनिया के वे शहर कौन से हैं जहां पेट्रोल-डीजल पूरी तरह खत्म हो जाएगा. आईये जानते हैं उन पेट्रोल-डीजल रहित शहरों के बारे में...

Advertisment

यह भी पढ़ें : Gold price Today: आज खरीदें सबसे सस्ता सोना, 10 ग्राम के देनें होंगे बस 28944 रुपए

आपको बता दें कि अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चलता रहा तो आने वाले वक्त में हमारे शहर-गांवों में गाड़ियां पेट्रोल-डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक-गैस-हाइड्रोजन और सोलर जैसी ग्रीन एनर्जी वाली ईंधन से चलेंगी. भारत में भी साल 2030 तक पेट्रोल-डीजल को फेजआउट करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है यानी उसके बाद पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों की बिक्री रोकने के प्लान पर सरकारें आगे बढ़ रही हैं. हालाकि ऐसी अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी साफ कर चुके हैं कि 2030 तक भारत में भी पेट्रोल-डीजल की बाध्यता खत्म हो जाएगी.

प्रदूषण मुक्त-ट्रैफिक मुक्त और ईंधनों की मारामारी से मुक्त जिस दुनिया का सपना आज दुनिया के सारे शहर देख रहे हैं अमेरिका के मिशीगन के मैकिनैक आइलैंड ने उस सपने को पूरा करने का मिशन साल 1898 में ही शुरू कर दिया था. जब सभी मोटराइज्ड गाड़ियों पर बैन लगा दिया गया. ये आइलैंड ट्रांसपोर्ट के लिए साइकिलों और हेरिटेज संजोए घोड़ा गाड़ियों यानी बग्घियों का इस्तेमाल करता है. घरों-दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों के आगे-पीछे से गुजरते जलमार्गों और शहर के बीचोबीच चलने वाले नावों, वाटरबसों और स्टीमरों के कारण खूबसूरत दिखने वाले इटली के वेनिस शहर को गाड़ियों से मुक्त शहर के सिंबल के रूप में दुनियाभर में देखा जाता है.

Source : News Nation Bureau

petrol-price Petrol-Diesel Price electric car diesel price green energy Inflation & Petrol-Diesel Price Solar Car Petrol-Diesel free world hydrogen car
      
Advertisment