Advertisment

अब पेट्रोल से भी सस्ते बिकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, गडकरी ने दी अहम जानकारी

महंगे पेट्रोल-डीजल से अब हर आम और खास आदमी त्रस्त है. क्योंकि रोजाना बढ़ती कीमतों ने लोगों को रुला दिया है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की निर्भरता (Petrol-Diesel dependency) को कम करने के लिए सरकार लगातार इलेट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) पर जोर दे रही ह

author-image
Sunder Singh
New Update
Nitin Gadkari 45

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

महंगे पेट्रोल-डीजल से अब हर आम और खास आदमी त्रस्त है. क्योंकि रोजाना बढ़ती कीमतों ने लोगों को रुला दिया है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की निर्भरता (Petrol-Diesel dependency) को कम करने के लिए सरकार लगातार इलेट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) पर जोर दे रही है. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles in India) से देश को पॅाल्यूशन फ्री (pollution free) भी बनाया जा सकता है. इसी के चलते पुराने वाहनों को लेकर सरकार ने स्क्रैप पॅालिसी लागू कर दी है. यही नहीं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा था कि अब देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की कीमत में जबरदस्त गिरावट आएगी. राज्य सरकारों के साथ केन्द्र सरकार भी इसको लेकर मसौदा तैयार कर रही है.

यह भी पढ़ें : शराब के शौकीनों को सरकार का तोहफा, यहां सिर्फ 95 रुपए में मिलेगी बोतल

दरअसल, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की लागत उस स्तर पर आ जाएगी जो उनके पेट्रोल वेरिएंट के बराबर होगी. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ईवी चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने के लिए काम कर रही है. गडकरी ने आगे कहा कि हम 2023 तक इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में क्रांति लाने का काम करेंगे. इसके चलते सरकार प्रमुख राजमार्गों पर 600 से ज्यादा चार्जिंग पॅाइंट स्थापित कर रही है. यही नहीं उन्होने कहा कि महज 6 माह के अंतराल के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत आम आदमी की पहुंच में हो जाएगी. 

सस्ती होगी प्रति किमी लागत 
परिवहन मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रति किमी लागत पेट्रोल-डीजल में आधी से भी कम होगी. जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी खरीददारी होने वाली है. उन्होने कहा कि कुछ इलेक्ट्रिक वाहन महज 1 रूपया प्रति किमी की दर से भी यात्रा कराएंगे. बस कुछ ही दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल व डीजल वाहनों की तरह ही आम आदमी के बजट में होगी. 

Source : News Nation Bureau

Electric Vehicles in India petrol-disel priese Breaking news Nitin Gadkari trending news Petrol Diesel petrol-diesel Vehiclesletest news Petrol-Diesel dependency Union Road Transport and Highways Minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment