/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/07/lpg-71.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
LPG Gas Cylinder: आजकल महंगी रसोई गैस ने आमजन की कमर तोड़ दी है. कई लोगों ने तो एलपीजी सिलेंडर को यूज करना तक बंद कर दिया है. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि नेचुरल गैस फॅारमुले के बाद आपको एलपीजी गैस सिलेंडर पर 120 रुपए तक कम चुकाने होंगे. यही नहीं सीएनजी के दाम पर भी असर पड़ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए फॅार्मुले को अपनाकर उपभोक्ता अपना पैसा बचा सकते हैं. क्योंकि नेचुरल गैस की कीमत 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट के आसपास है.
यह भी पढ़ें : Bank Holiday: अब लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, न करें जरूरी काम प्लान
नेचुरल गैस की कीमत हुई फिक्स
आपको दें कि केन्द्र सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतें फिक्स कर दी हैं. यानि एक निर्धारित मूल्य से ज्यादा पर नेचुरल गैस नहीं बेची जाएगी. केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि भारत की ओर से आयात किए जाने क्रूड बास्केट के 10 फीसदी कीमत से ज्यादा नेचुरल गैस का प्राइज नहीं होता है. इसी कैप की वजह से नेचुरल गैस की कीमत क्रूड बास्केट के 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट से नीचे आ जाएगी. यही नहीं उन्होने बताया कि फिलहाल नेचुरल गैस का प्राइज करीब 8.57 डॉलर प्रति mmBtu है.
120 रुपए तक कम होंगे एलपीजी के दाम
आपको बता दें कि इंडियन बॉस्केट में अभी जो भी क्रूड की कीमत होगी, उसके 10 फीसदी से ज्यादा कीमत पर नेचुरल गैस नहीं खरीदी जाएगी. नए फॅार्मुले के तहत 6.5 डॉलर प्रति से अधिक कीमत पर नेचुरल गैस नहीं खरीदी जाएगी. माना अभी कुछ शहरों में रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम करीब 1,200 रुपये है. यानि इसका 10 फीसदी 120 रुपए होता है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि नया फॅार्मुला कारगर होता है तो एलपीजी सिलेंडर के दाम 120 रुपए तक कम हो जाएंगे. साथ ही सीएनजी के दाम में भी 8 रुपए प्रति किलो तक की कमी आ सकती है.
HIGHLIGHTS
- नेचुरल गैस की कीमत 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट से आएगी नीचे
- फिलहाल नेचुरल गैस का प्राइज करीब 8.57 प्रति डॅालर की अधिकतम कीमत पर