Bank Holiday: अब लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, न करें जरूरी काम प्लान

Bank Holiday: नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है. सभी ने अपने-अपने फाइनेंशियल प्लानों को दिशा देना शुरू कर दिया है. लेकिन क्या आपको पता है आज से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. क्योंकि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते देशभर में बैंकों की छुट्

Bank Holiday: नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है. सभी ने अपने-अपने फाइनेंशियल प्लानों को दिशा देना शुरू कर दिया है. लेकिन क्या आपको पता है आज से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. क्योंकि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते देशभर में बैंकों की छुट्

author-image
Sunder Singh
New Update
bank close

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Bank Holiday: नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है. सभी ने अपने-अपने फाइनेंशियल प्लानों को दिशा देना शुरू कर दिया है. लेकिन क्या आपको पता है आज से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. क्योंकि शुक्रवार  को गुड फ्राइडे के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. उसके बाद दूसरा शनिवार और फिर 9 अप्रैल को रविवार के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं. आपको बता दें कि अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसलिए छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bharat Gaurav: अब रेलवे सस्ते में कराएगा, अयोध्या से लेकर माता वैष्णो देवी के दर्शन

क्षेत्रवार बंद रहेंगे बैंक 
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, 16, 23, 30 अप्रैल 2023 को रविवार के दिन सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.  वहीं 14 अप्रैल 2023 को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती के चलते  आइजोल, भोपाल, रायपुर, शिमला, शिलांग, नई दिल्ली आदि शहरों को छोड़कर देश में बाकी सभी जगहों पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. वहीं 15 अप्रैल को विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Aadhar-PAN: 30 जून तक आधार से पेन लिंक कराना अनिवार्य, भरना होगा ज्यादा जुर्माना

यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट 
1 अप्रैल 2023 - सालाना अकाउंट क्लोजिंग
2 अप्रैल: रविवार
4 अप्रैल 2023 - महावीर जयंती 
5 अप्रैल 2023 -बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस
7 अप्रैल 2023 - गुड फ्राइडे 
8 अप्रैल - दूसरा शनिवार 
9 अप्रैल - रविवार 
14 अप्रैल 2023 - डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती
15 अप्रैल 2023 - विशु/बंगाली नव वर्ष दिवस/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस
16 अप्रैल - रविवार 
18 अप्रैल 2023 - शब-ए-कद्र 
21 अप्रैल 2023 - ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
22 अप्रैल 2023 - रमजान ईद (ईद-उल-फितर), दूसरा शनिवार
23 अप्रैल - रविवार 
30 अप्रैल - रविवार

HIGHLIGHTS

  • अप्रैल में कुल 15 दिन रहेगी बैंक संबंधी छुट्टी, छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं बैंक 
  • कई छुट्टियां क्षेत्र के हिसाब से होती है अलग-अलग, न हों परेशान 

Source : News Nation Bureau

Bank holidays bank holiday list april Banking Sector Banking holidays april bank holidays long weekend for banks
      
Advertisment