logo-image

Virat Kohli व अनुष्का शर्मा फैन्स के लिए खुशखबरी, उनकी बीमा कंपनी का आएगा IPO

Virat-Anushka IPO: विराट कोहली (Virat Kohli)व फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि अब फैन्स सिर्फ उनका क्रिकेट देखकर ही आनंदित नहीं होंगे. बल्कि उनकी कंपनी में निवेश भी कर सकेंगे

Updated on: 25 Nov 2022, 08:44 PM

highlights

  • विराट कोहली के फैन्स उनकी ही बीमा कंपनी में कर सकेंगे निवेश 
  • सरकार ने विराट-अनुष्का की बीमा कंपनी को दी मंजूरी
  • सेबी की अनुमति मिलते ही मार्केट आ जाएगा IPO

नई दिल्ली :

Virat-Anushka IPO: विराट कोहली (Virat Kohli)व फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि अब फैन्स सिर्फ उनका क्रिकेट देखकर ही आनंदित नहीं होंगे. बल्कि उनकी कंपनी में निवेश भी कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक बहुत विराट कोहली व उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की बीमा कंपनी का बहुत जल्द आईपीओ आने वाला है. क्योंकि गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Go Digit General Insurance Company)को इरडा (IRDAI)ने मंजूरी दे दी है. हालाकि सेबी (SEBI)की अनुमति मिलना अभी कंपनी को बाकी है. जिसके बाद निवेश उनकी कंपनी निवेश भी कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : 2 रुपए में शर्ट और 7 रुपए में मिल जाएगी पैंट, दिल्ली के इन इलाकों में सजता है मार्केट

1250 करोड़ के फ्रेस शेयर 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 25 नवंबर को इरडा ने विराट- अनुष्का के निवेश वाली कंपनी को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. जानकारी  के मुताबिक Go Digit General Insurance Company ने अगस्त में ही IPO लाने के लिए आवेदन  किया था. जिसे  शुक्रवार को ही इरडा ने मंजूरी दी है. बताया जा रहा है कि संबंधित बीमा कंपनी 1250 करोड़ के शेयर लेकर मार्केट में उतरेगी. वहीं जानकारी मिली है कि आईपीओ से जुटाए हुए पैसों से कंपनी इंफ्रा को  मजबूत करने में लगाएगी.

प्री IPO से शुरुआत 
जानकारी के मुताबिक फुल आईपीओ लाने से पहले कंपनी प्री आईपीओ आएगा. हालाकि इसके बाद फुल आईपीओ भी कंपनी का मार्केट में आएगा. अनुमानित लागत की बात करें तो प्री आईपीओ लगभग 250 करोड़ रुपए का होना माना जा रहा है. आपको बता दें गो डिजिट कंपनी बीमा प्रोवाइड कराती है. जिसमें  वाहन, हेल्थ, ट्रेवल से लेकर कई इंश्योंरेस शामिल है.