NFB Scheme: इन लोगों के लिए संजीवनी है ये स्कीम, सरकार देती है 30,000 रुपए

National Family Benefit Scheme: उत्तर प्रदेश राज्य के गरीब तबके के लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि राज्य सरकार वहां के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को 30,000 रुपए की आर्थिक मदद कर रही है. हालांकि स्कीम का लाभ लेने के लिए कुछ शर्त रखी गई.

author-image
Sunder Singh
New Update
lic4565

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

National Family Benefit Scheme: अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि प्रदेश की योगी सरकार नेशनल फैमिली बेनिफिट योजना के तहत गरीब तबके के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचा रही है. स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ कुछ डॅाक्यूमेंटेशन करना है. जिसके बाद आप 30,000 रुपए पाने के हकदार हो जाते हैं.  आपको बता दें कि योजना का  लाभ उन परिवारों को मिलता है जिनके परिवार के मुखिया की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है. साथ ही परिवार की सालाना आय 46 हजार रुपए से ज्यादा नहीं है. यदि आप इन मानदंडों पर खरा उतरते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Independence Day Sale: सिर्फ 1515 रुपए में करें हवाई सफर, स्वतंत्रता दिवस पर स्पाइसजेट का ऑफर

क्या है नेशनल बेनिफिट योजना?
दरअसल, सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए जिनकी सालाना आय 46,000 रुपए से कम है. साथ ही परिवार के मुखिया की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है.  उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए इस स्कीम की शुरूआत की थी. नेशनल फैमिली बेनिफिट योजना से आज प्रदेश में लाखों लोग लाभ ले भी रहे हैं. आपको बता दें कि इस योजना के तहत परिवार के मुखिया की उम्र 18 से लेकर 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए. राज्य सरकार परिवार को 30 हजार रुपये देती है. ताकि परिवार को दुख से उबरने में मदद मिल सके. साथ ही उसकी कुछ फाइनेंशियल हेल्प हो सके.. 

पात्रता और शर्तें
आपको बता दें कि सरकार ने देहात में सालाना आय की पात्रता 46 हजार व शहर में 56 हजार रुपए निर्धारित की है. साथ ही नेशनल फैमिली बेनिफिट योजना सरकार ने केवल ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू की थी. यदि आप शहर में निवास करते हैं तो आप स्कीम के लिए पात्र नहीं है. स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको अपने ग्राम सचिव से संपर्क साधना होगा. साथ ही एक आवेदन फॅार्म आपको फिल करना होगा. उसके साथ आधार कार्ड, पेन कार्ड, आय प्रमाणपत्र व संबंधित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र लगाया जाएगा. इसके बाद आपके डॅाक्यूमेंट की वेरिफिकेशन होगी. सही पाए जाने पर आपको 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद सरकार की ओर से मिल जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • केन्द्र के साथ राज्यों ने भी शुरू की गरीब लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने की स्कीम
  • नेशनल फैमिली बेनिफिट योजना खासकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की लिए की गई शुरु 
  • उत्तर प्रदेश की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है नेशनल फैमिली बेनिफिट योजना

Source : News Nation Bureau

Utility News national benefit scheme registration family benefit scheme uttar pradesh national family benefit scheme up Govt Scheme National Family Benefit Scheme
      
Advertisment