Independence Day 2023: हवाई सफर हर किसी का सपना होता है. लेकिन टिकट महंगा होने के चलते कई लोगों का सपना कभी पूरा नहीं होता. यदि आप भी हवाई सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि स्पाइसजेट आपको सिर्फ 1515 रुपए में हवाई सफर का मौका दे रही है. आपको बता दें कि ऑफर का लाभ आप 14 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक उठ सकते हैं. साथ ही यात्रा 15 अगस्त से 30 मार्च 2024 तक मान्य होगी. देश की बड़ी एयरलाइन से आप देश के विभिन्न हिस्सों में घूमने का प्लान कर सकते हैं. ऑफर के तहत आपको मुंबई-गोवा, जम्मू-श्रीनगर, गोवा-मुंबई, गुवाहाटी-बागडोगरा, चेन्नई-हैदराबाद घूमने का मौका मिल सकता है...
यह भी पढ़ें : Indian Flag Rules: अब तिरंगा फेंकने वालों की खैर नहीं, जाना पड़ सकता है जेल, नियमों में हुआ बदलाव
फ्री बाउचर का भी ऑफर
आपको बता दें कि स्पाइसजेट आपको सिर्फ 1515 रुपये में फ्लाइट टिकट ही नहीं दे रही है. बल्कि इसके अलावा 2,000 रुपये तक के फ्री फ्लाइट वाउचर भी दे रही है. साथ ही 15 रुपये में प्रीफर्ड सीट सेलेक्शन का भी मौका आपको मिल रहा है. ये सभी फायदे आपको स्वाधीनता दिवस के मौके पर दिये जा रहे हैं. ऑफर का लाभ लेने के लिए 20 अगस्त स2023 तक बुकिंग अनिवार्य है. आपको बता दें कि 1515 रुपये में वन वे हवाई यात्रा का ऑफर मुंबई-गोवा, जम्मू-श्रीनगर, गोवा-मुंबई, गुवाहाटी-बागडोगरा, चेन्नई-हैदराबाद जैसे पॉपुलर डोमेस्टिक रूट्स पर मिल सकता है. हालांकि ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट विजिट कर सकते हैं...
पहले आओ पहले पाओ का फार्मुला लागू
दरअसल, 1515 रुपए का टिकट प्राप्त करने वाले ग्राहकों को स्पाइसजेट की ओर से सात दिन के अंदर बुकिंग पर 2,000 रुपये तक के फ्री फ्लाइट वाउचर मिलेंगे. ये सिंगल यूसेज के लिए होंगे और इन्हीं किसी अन्य ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जा सकता है. आपको बता दें कि यह ऑफर स्पाइसजेट के पूरे नेटवर्क में उपलब्ध है. इसमें वेबसाइट, एम-साइट, मोबाइल ऐप, रिजर्वेशंस और सेलेक्ट ट्रैवल एजेंट्स शामिल हैं. इच्छुक व्यक्ति 20 अगस्त तक अपनी सीट बुक कर सकता है...
HIGHLIGHTS
- 14 से 20 अगस्त तक चलेगी स्पाइसजेट की सेल, मार्च 2024 तक सफर होगा मान्य
- सेल खत्म होने के बाद 7 दिनों तक मिलेगा 2000 रुपए का फ्री बाउचर
- ऑफर में मुंबई-गोवा, जम्मू-श्रीनगर, गोवा-मुंबई, गुवाहाटी-बागडोगरा, चेन्नई-हैदराबाद घूमने का मौका
Source : News Nation Bureau