/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/16/musk-64.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
एलन मस्क का नाम अब हर कोई जानने लगा है. आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क ने इसी साल ट्विटर डील फाइनल की थी. जिसके बाद एलन मस्क पहली बार ट्विटर कर्मचारियों की बैठक लेने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक मस्क कर्मचारियों से वर्चुअली जुड़ेंगे. अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इस साल अप्रैल में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) खरीदने की घोषणा की थी. हालाकि ये डील अभी होल्ड पर है. आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे वह ट्विटर के कर्मचारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. डील के ऐलान के बाद उनकी ट्विटर के कर्मचारियों के साथ यह पहली बैठक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : अब सड़क किनारे खड़े वाहन की तस्वीर भेजने पर मिलेंगे 500 रुपए, नितिन गडकरी ने की घोषणा
आपको बता दें कि हाल ही में मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की अपनी पेशकश से पीछे हटने की धमकी दी थी. उन्होंने ट्विटर पर अपने फर्जी यूजर एकाउंट का डेटा छिपाने का आरोप लगाते हुए यह धमकी दी थी. मस्क का मानना है कि ट्विटर स्पैम और फेक अकाउंट्स के बारे में जानकारी नहीं देकर उनके मर्जर एग्रीमेंट का उल्लंघन कर रहा है. हालाकि मस्क कर्मचारियों को क्या मुख्य बात बताने वाले हैं इसका खुलासा भी हो जाएगा. फिलहाल वर्चुअल बैठक की बात ही चर्चा में है.
कर सकते हैं घोषणा
इससे पहले मस्क ट्विटर डील को अस्थायी तौर पर होल्ड करने का ऐलान कर चुके हैं. मस्क ने कहा था कि यह डील इसलिए होल्ड किया है कि उन्हें ट्विटर के सिर्फ 5 फीसदी एकाउंट्स ही स्पैम या फर्जी होने के दावे से जुड़े डिटेल्स और कैलकुलेशन्स का इंतजार है. इसके बाद वे अगला फैसला लेंगे. हालाकि अभी तक डील को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है. हो सकता है ट्विटर कर्मचारियों से बैठक के बाद कुछ क्लियर हो सके.