Metro Rules 2023: अब नोएडा मेट्रो कार्ड में न्यूनतम 50 रुपए होना जरूरी, कम होने पर स्टेशन पर एंट्री बैन

Metro Rules 2023: अगर मेट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि एनएमआरसी (NMRC) ने नियमों में कुछ खास बदलाव किये हैं. जिसमें सबसे अहम बदलाव है कि मेट्रो कार्ड (metro card balance)में अब न्यूनतम 50 रुपए होना जरूरी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Delhi Metro

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Metro Rules 2023: अगर मेट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि एनएमआरसी (NMRC) ने नियमों में कुछ खास बदलाव किये हैं. जिसमें सबसे अहम बदलाव है कि मेट्रो कार्ड (metro card balance)में अब न्यूनतम 50 रुपए होना जरूरी है. यदि इससे कम बैलेंस होगा तो मेट्रो स्टेशन पर एंट्री नहीं मिलेगी. आपको बता दें कि अभी तक नोएडा मेट्रो कार्ड में न्यूनतम धनराशि (Metro card minimum balance) सिर्फ 10 रुपए थी. जिसे 5 गुना बढ़ा दिया गया है. एनएमआरसी (NMRC)के मुताबिक नियमों में किया गया  16 जनवरी से लागू करने के लिए कहा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Free Petrol-Diesel: Indian Oil फ्री में दे रहा पेट्रोल-डीजल, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

5 गुना तक बढ़ाई धनराशि 
दरअसल, अभी तक नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन (NMRC)कार्ड की न्यूनतम धनराशि को सिर्फ 10 रुपए रखा था. लेकिन अब न्यूनतम धनराशि को 5 गुना तक बढ़ा दिया गया है. यानि अब आपके कार्ड में यदि 50 रुपए से एक भी रुपया कम है तो आपको स्टेशन पर एंट्री नहीं दी जाएगी. एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी (Managing Director Ritu Maheshwari)का कहना है कि नियमों में बदलाव यात्रियों की सुविधा के लिए ही किये गए हैं. क्योंकि उन्हें अधिक दूरी वाले स्टेशन पर एंट्री में दिक्कत आती थी.

आती थी परेशानी 
एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी के मुताबिक न्यूनतम बैलेंस वाले स्मार्ट कार्ड (smart card with minimum balance)से स्टेशनों पर एंट्री मिल जाती थी. लेकिन अधिक दूरी तय करने के बाद किराया अधिक होने के कारण 10 रुपए बैलेंस वाला स्मार्ट कार्ड काम करना बंद कर देता था. समस्या को ध्यान में रखते हुए. स्मार्ट कार्ड में न्यूनतम बैलेंस को बढ़ाया गया है. ताकि यात्रियों को होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सके.

16 जनवरी से होगा लागू
आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation)में आंकडों के मुताबिक प्रतिदिन 45 हजार तक यात्री सफर करते हैं.. कार्ड में न्यूनतम धनराशि बढाने के पीछे भीड़ कम करना भी बताया जा रहा है. क्योंकि अक्सर सभी स्टेशनों के निकास द्वार पर भीड़ होती है. नियमों में हुआ बदलाव 16 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा. इसलिए पहले से ही न्यूनतम बैलेंस को 50 करने पर ही स्टेशन की ओर चलें..

HIGHLIGHTS

  • नोएडा मेंट्रो को लेकर किया गया नियमों में बदलाव, न्यूनतम धनराशि 5 गुना तक बढ़ाई 
  • अभी तक मेट्रो कार्ड में 10 रुपए का बैलेंस होना था जरूरी
  • नियमों में चेंजेज 16 जनवरी से लागू करने के आदेश 

Source : News Nation Bureau

Metro Rules 2023 news Breaking news Metro Rules 2023 Metro Rules NMRC trending news Managing Director Ritu Maheshwari Metro card minimum balance smart card with minimum balance
      
Advertisment