logo-image

LPG गैस सिलेंडर में होगा अब क्यू-आर कोड, सिलेंडर से चोरी करना पड़ेगा महंगा

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी वीक 2022 में एलपीजी सिलेंडर की सुरक्षा को पुख्ता करने के प्लान को सामने रखा है।

Updated on: 17 Nov 2022, 03:34 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एलपीजी वीक 2022 में एलपीजी सिलेंडर की सुरक्षा को पुख्ता करने के प्लान को सामने रखा है. अक्सर एलपीजी सिलेंडर में उपभोक्ताओं की शिकायत जिसमें गैस चोरी होने, सिलेंडर लीक करना, सिलेंडर का ख़स्ता हालत पर बहुत से शिकायतें आती है लेकिन इसका निवारण नहीं होता ऐसे में हर सिलेंडर का एक QR कोड तैयार किया जा रहा है, जिसमें सिलेंडर से जुड़ी सारी जानकारी हासिल की जा सकेगी . इस तरह से गैस चोरी को रोका जा सकेगा।

ये भी पढें: चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से बांधकर मारपीट का वीडियो वायरल

LPG गैस सिलेंडर में QR कोड के फायदे

एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी होने से रोकना इसका एक बड़ा उद्देश्य है

एलपीजी सिलेंडर चोरी हो जाने से इसे ट्रेक कर पाना

सिलेंडर की क़्वालिटी का ऑडिट किया जाना

इस QR कोड के ज़रिए कंप्लेन रजिस्टर करवाना और हेल्प लाइन से बात करना

ऐसी तमाम सुविधाएं आपके एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ शुरू होने जा रही हैं.

तीन महीने में शुरू होगी सुविधा

एलपीजी सिलेंडर में QR कोड सिस्टम को तीन महीने में लागू कर दिया जाएगा, नए सिलेंडर में पहले से QR कोड होगा लेकिन जो पुराने सिलेंडर होंगे उनपर QR कोड अलग से लगवाया जाएगा जिसके साथ मोबाइल नंबर भी लिंक किया जाएगा.