चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से बांधकर मारपीट का वीडियो वायरल

बर्बरता की शिकार नाबालिग की मां का आरोप है कि पुलिस को दो थाने में जाकर फरियाद करने के बावजूद आज तक उसे न्याय नहीं मिला.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime( Photo Credit : file photo)

सीकर जिला के रामगढ़ शेखावाटी कस्बे में 15 रोज पूर्व एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर बर्बरता से उसके साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवक नाबालिग को पेड़ से बांधकर मारपीट करते दिखाई दे रहे है. बर्बरता की शिकार नाबालिग की मां का आरोप है कि पुलिस को दो थाने में जाकर फरियाद करने के बावजूद आज तक उसे न्याय नहीं मिला. वही नाबालिग कस्बे की एक निजी विद्यालय में चौथी कक्षा में अध्ययन करता है.

Advertisment

नाबालिग की मां का कहना है कि उसका बेटा 15 रोज पूर्व दबंगों के प्लॉट के पास ताश उठाकर ले आया, जिस पर उन्होंने उसे घर से पकड़ कर पेड़ से बांधकर उसके बनियान आदि को फाड़ उसके साथ बर्बरता से मारपीट की. बीच-बचाव कराने वह स्वयं आई तो उसे भी धक्का दे दिया. बस इसकी शिकायत पुलिस में करने पर मारपीट करने व जीवन दुश्वर करने की धमकी दी. वही पुलिस ने बताया कि जांच मे घटना 4 माह  पुरानी बताई जा रही है  मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक किसी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

Source : News Nation Bureau

Video of minor tied to tree वीडियो वायरल Social Media Viral Video theft goes viral
      
Advertisment