/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/03/lpg-gas-cylinder-indane-51.jpg)
LPG Cylinder Price Today( Photo Credit : newsnation)
LPG Cylinder Price Today:इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) ने गैर सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Rate Today) के रेट जारी कर दिए हैं. बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस (Cooking Gas) के मोर्च पर आम आदमी को बड़ी राहत दिया था. सरकारी तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर 2020 को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया था.
According to the Indian Oil Corporation, the price of non-subsidised LPG for December is Rs 644 per cylinder (14.2 kilograms) in Delhi, Rs 670.50 in Kolkata, Rs 644 in Mumbai and Rs 660 in Chennai pic.twitter.com/CdVmOVSqSn
— ANI (@ANI) December 3, 2020
यह भी पढ़ें: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए भारतीय रेलवे को मिली पर्यावरणीय मंज़ूरी
सब्सिडी वाले रसोई गैस के नए रेट (LPG Price in India Dec 2020)
देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOC की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो वाला सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 594 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपये, चेन्नई में 610 रुपये और कोलकाता में 620.50 रुपये के दाम पर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को झटका, चुनिंदा पोस्टपेड प्लान के दाम 50 रुपये बढ़ाए
55 रुपये तक बढ़े कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम
हालांकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 55 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. चेन्नई में सबसे ज्यादा 56 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1,410.50 रुपये, दिल्ली में 55 रुपये बढ़कर 1296 रुपये, कोलकाता और मुंबई में भी 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,351.50 रुपये और मुंबई में 1,244 रुपये प्रति सिलेंडर हैं.