logo-image

LPG Cylinder Price Today: आम आदमी को बड़ा झटका, घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़े, जानिए कितनी बढ़ी कीमतें

LPG Cylinder Price Today: कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर का दाम 859.5 रुपये हो गया है.

Updated on: 18 Aug 2021, 01:40 PM

highlights

  • मुंबई में घरेलू रसोई गैस का दाम बढ़कर 859.5 रुपये रुपये हुआ
  • कोलकाता में 886 रुपये और चेन्नई में दाम बढ़कर 875.5 रुपये

नई दिल्ली :

LPG Cylinder Price Today: आम आदमी को रसोई गैस की कीमतों को लेकर एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस को 25 रुपये महंगा कर दिया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर का दाम 859.5 रुपये हो गया है. बता दें कि एलपीजी की नई कीमतें लागू हो चुकी हैं. वहीं मुंबई में रसोई गैस का दाम बढ़कर 859.5 रुपये रुपये, कोलकाता में 886 रुपये और चेन्नई में दाम बढ़कर 875.5 रुपये हो गया है. जानकारी के मुताबिक घरेलू रसोई गैस की ही तरह 19 किलोग्राम वाले व्यवसायिक सिलेंडर का दाम 68 रुपये बढ़ गया है. वहीं दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,618 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें: Airtel का शुरुआती प्रीपेड प्लान हुआ महंगा, जानिए कितने रुपये करने होंगे खर्च

अगस्त में 14.2 किलोग्राम वाली रसोई गैस के ताजा रेट

शहर कीमत
दिल्ली 859.5 रुपये
मुंबई 859.5 रुपये
कोलकाता 886 रुपये
चेन्नई 875.5 रुपये

1 जुलाई को 14.2 किलोग्राम वाली रसोई गैस की कीमतें

शहर   कीमत
दिल्ली 834.5 रुपये
मुंबई   834.5 रुपये
कोलकाता 861 रुपये
चेन्नई   850.5 रुपये

1 जुलाई को भी कीमतों में की थी बढ़ोतरी
बता दें कि पिछले महीने 1 जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. उस दौरान सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. दूसरी ओर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 84.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. जुलाई में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 834.5 रुपये हो गई थी. मुंबई में भी कीमत 25.50 रुपये बढ़कर 834.5 रुपये हो गई थी. वहीं कोलकाता और चेन्नई में दाम बढ़कर क्रमश: 861 रुपये और 850.5 रुपये हो गया था.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: इस ट्रेन से सफर करने पर महिला यात्रियों को मिलेगा कैश बैक ऑफर, जानिए कितना होगा फायदा

बता दें कि इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 122 रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था. 1 जून को दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर 1,473.50 रुपये हो गया था, जबकि पहले इसका दाम 1,595.50 रुपये था. 1 जून को मुंबई में व्यवसायिक रसोई गैस का दाम 1,545 रुपये से घटकर 1,422.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया था. कोलकाता और चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 1,544.50 रुपये और 1,603 रुपये हो गया था, जबकि पहले इन दोनों शहर में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,667.50 रुपये और 1,725.50 रुपये था.