LIC: कहीं हाथ से न निकल जाए एलआईसी की ये योजना, 31 मार्च है लास्ट डेट

Lic Scheme Update: पीएम वय वंदना योजना (PM Vaya Vandana Yojana)में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर है. जो लोग पीएम वय वंदना योजना से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए सिर्फ 10 दिन ही शेष बचे हैं. क्योंकि योजना को सरकार इसी माह की 31 तारीख को बंद करने वाली

Lic Scheme Update: पीएम वय वंदना योजना (PM Vaya Vandana Yojana)में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर है. जो लोग पीएम वय वंदना योजना से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए सिर्फ 10 दिन ही शेष बचे हैं. क्योंकि योजना को सरकार इसी माह की 31 तारीख को बंद करने वाली

author-image
Sunder Singh
New Update
lic

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Lic Scheme Update: पीएम  वय वंदना योजना (PM Vaya Vandana Yojana)में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर है. जो लोग पीएम वय वंदना योजना से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए सिर्फ 10 दिन ही शेष बचे हैं. क्योंकि योजना को सरकार इसी माह की 31 तारीख को बंद करने वाली है. इसलिए इच्छुक लोग अभी से जानकारी लेकर निवेश कर सकते हैं. अन्यथा आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिल पाएगा. क्योंकि पीएम वय वंदना योजना बहुत ही शानदार है. कोरोनाकाल से पहले ही इसे सरकार ने शुरू किया था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Marry Now: अब शादी में फंड की टेंशन से मिलेगी मुक्ति, सिर्फ 2 घंटे में होगा पैसे का इंतजाम

1 अप्रैल को हो जाएगी बंद 
आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को बंद कर दिया जाएगा. इस स्कीम की खास बात है कि हर महीने 18,500 रुपये का पेंशन आपको मिलती है. साथ ही आपकी मूल धनराशि पूरी तरह से सुरक्षित रहती है. आपको बता दें कि LIC ने इस सरकारी स्कीम को 4 मई 2017 को लॉन्च किया था. स्कीम लोगों को बहुत पसंद आ रही थी. लेकिन बताया जा रहा है कि किन्हीं कारणों से सरकार ने इसे लैप्स करने का फैसला लिया है. स्कीम के तहत आपक अधिकतम 15 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा स्कीम समय अवधि 10  साल है..

पति-पत्नी दोनों को मिलती है पेंशन
पीएम वय वंदना योजना की विशेष बात है कि इसमें पति-पत्नी दोनों को निवेश का मौका मिलता है. साथ ही दोनों ही लोग पेंशन का लाभ भी उठा सकते हैं. यानि पति और पत्नी मिलकर 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. इस स्थिति में आपको प्रतिमाह 18500 की पेंशन मिलती रहेगी. स्कीम को लेने के लिए आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यदि आप स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो निकटवर्ती एलआईसी ऑफिस जाकर पूरी जानकारी जुटा सकते हैं. याद रहे योजना लेने के लिए सिर्फ 10 दिन ही समय बचा है. 1 अप्रैल को स्कीम को बंद कर दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • सरकार एलआईसी की पीएम  वय वंदना योजना को करने जा रही है बंद 
  • 31 मार्च तक ही निवेश का आखिरी मौका,आगे बढ़ने के चांस नहीं 
  • रिटायरमेंट के लिए शानदार है एलआईसी की वय वंदना योजना

Source : News Nation Bureau

breaking-news-in-hindi latest news in Hindi pension scheme Lic Scheme PMVVY Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana
      
Advertisment