logo-image

LIC: 41 रुपए की बचत बना देगी धनवान, प्रतिमाह मिलेंगे 3333 रुपए

LIC Jeevan Umang Policy2023: यदि आप भी भविष्य में पैसे को लेकर चिंतित हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन आपको सिर्फ 41 रुपए की प्रतिदिन बचत पर 3300 रुपए प्रतिमाह रकम पाने का अधिकारी बना देगा.

Updated on: 28 Jul 2023, 07:33 PM

highlights

  • जन्म लेते ही खुलवाया जा सकता है स्कीम के तहत खाता
  • एलआईसी में निवेश के बाद आपका पैसा होता है पूरी तरह सुरक्षित
  •  40 साल में हो जाती है पॅालिसी मैच्योर, 2 लाख रुपए का बीमा लेना जरूरी

नई दिल्ली :

LIC Jeevan Umang Policy2023: यदि आप भी भविष्य में पैसे को लेकर चिंतित हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन आपको सिर्फ 41 रुपए की प्रतिदिन बचत पर 3300 रुपए प्रतिमाह रकम पाने का अधिकारी बना देगा. आपको बता दें कि एलआईसी ने ये पॅालिसी अल्प आय वाले निवेशकों के लिए डिजाइन की थी. जिससे जुड़कर आपको बुढ़ापे में पैसे की टेंशन खत्म हो जाएगी. यही नहीं स्कीम से जुड़ने के बाद आपको कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलता है.. हालांकि पॅालसी लेने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपए इंश्योरेंस लेना भी जरूरी है... 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi: देश के 8.5 करोड़ किसानों को मिला गिफ्ट, खाते में जमा हुए 2000-2000 रुपए

ये है सालाना 40 हजार रुपए पाने का गणित 
दरअसल, एलआईसी ने जीवन उमंग पॅालिसी में उम्र की कोई समय-सीमा नहीं रखी है.  बच्चे के जन्म लेते ही आप जीवन उमंग पॅालिसी के तहत खाता खुलवा सकते हैं.. जैसे कोई सब्सक्राइबर इसे 15 साल की उम्र में लेता है तो  उसे लगातार 40 साल की उम्र तक प्रिमियम भरना होगा. स्कीम में प्रतिमाह, प्रति तिमाही, प्रति छमाही व सालाना किस्त भरने का ऑफ्शन है.   40 साल की उम्र में आपकी पॅालिसी 25 साल की हो जाएगी.  जिसके बाद आप सालाना 40 हजार या प्रतिमाह 3333 रुपए की पेंशन पा सकते हैं. 

ये भी मिलेंगे फायदे
आपको बता दें कि जीवन उमंग पॅालिसी के तहत बच्चे का जन्म लेते ही आप उसके नाम से निवेश शुरू कर सकते हैं. यही नहीं आपको इसमें कम से कम 2 लाख रुपए सम इंश्योरेंस लेना भी जरूरी होगा. साथ ही जब तक आपकी जिंदगी है तब तक आप इससे पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पॅालिसी के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए निकटवर्ती एलआईसी कार्यालय जाकर विजिट कर सकते हैं. साथ ही कंपनी के एजेंट से भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि एलआईसी या पोस्टऑफिस की कोई पॅालिसी जोखिम रहित होती है...