/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/07/lic-58.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
LIC scheme 2023: अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम की किसी स्कीम की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि एलआईसी की ये स्कीम अल्प आय वालों के लिए वरदान साबित होगी. सिर्फ 41 रुपए बचाकर आप स्कीम से जुड़ सकते हैं. साथ ही 40,000 रुपए प्रति साल पाने के अधिकारी बन सकते हैं. वहीं आपको बता दें लाइफ इंश्योंरेंस की इस पॅालिसी में 2 लाख रुपए का बीमा लेना जरूरी है. वहीं स्कीम की खास बात ये भी है कि इसमें उम्र की कोई खास शर्त नहीं है. बच्चे का जन्म होते ही आप उसके नाम से निवेश शुरु कर सकते हैं..
यह भी पढ़ें : E-Shram 2023: 97542 श्रमिकों के खाते में भेजे गए 500-500 रुपए, चैक करें बैलेंस
ऐसा होगा कैल्कुलेट
दरअसल, जिस एलआईसी की पॅालिसी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है, जीवन उमंग पॅालिसी. अगर कोई भी सब्सक्राइबर इसे 15 साल की उम्र में लेता है तो उसे लगातार 40 साल की उम्र तक प्रिमियम भरना होगा. प्लान में आप सालाना, छमाही व तिमाही किस्त भर सकते हैं. यदि आप रोजाना 41 रुपए बचाते हैं तो सालाना 15298 रुपए का अमाउंट जमा कर लेते हैं. 40 साल की उम्र में आपकी पॅालिसी 25 साल की हो जाएगी. उसके बाद आप हर साल 40 हजार रुपए निकाल सकते हैं..
ये भी मिलेंगे फायदे
जीवन उमंग पॅालिसी में उम्र की कोई समय-सीमा नहीं है. जन्म लेते भी इस पॅालिसी को लिया जा सकता है. वहीं इसके लिए अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है. वहीं इस बीमा प्लान में 2 लाख रुपए सम इंश्योरेंस भी जरूरी है. जानकारी के मुताबिक जीवन उमंग प्लान में पूरी जिंदगी लाभ मिलता है. यदि आप पॅालिसी से जुड़ना चाहते हैं तो नजदीकी कार्यालय जाकर पॅालिसी की जानकारी ले सकते हैं..
HIGHLIGHTS
- स्कीम से जुड़ने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं, जन्म लेते ही बच्चे का खुलवाया जा सकता है अकाउंट
- पूरी तरह जोखिम रहित होता है निवेश, कई अन्य फायदे भी मिलेंगे