logo-image

E-Shram 2023: 97542 श्रमिकों के खाते में भेजे गए 500-500 रुपए, चैक करें बैलेंस

E-Shram 2023: नया साल शुरू हुए 7 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में असंगठित क्षेत्र (unorganized sector)में काम करने वाले लोगों ई-श्रम (E-Shram)के तहत मिलने वाली किस्त का इंतजार था. सूत्रों का दावा है कि पहले स्लॅाट में कुल 97542 खातों में स्कीम के तहत मिलने

Updated on: 07 Jan 2023, 02:21 PM

highlights

  • नए साल पर ई-श्रम के तहत मिलने वाली किस्त पात्र श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर करने की योजना 
  • पूरे माह आएगी पात्र श्रमिकों के खाते में योजना के तहत मिलने वाली धनराशि 

नई दिल्ली :

E-Shram 2023: नया साल शुरू हुए 7 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में असंगठित क्षेत्र (unorganized sector)में  काम करने वाले लोगों ई-श्रम (E-Shram)के तहत मिलने वाली किस्त का इंतजार था. सूत्रों का दावा है कि पहले स्लॅाट में कुल 97542 खातों में स्कीम के तहत मिलने वाली 500-500 रुपए की किस्त भेज दी गई है. जिन लोगों के खाते में अभी तक भी पैसे नहीं पहुंचे हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि श्रम मंत्रालय (labor Ministry)पूरे माह पात्र श्रमिकों के खाते में किस्त ट्रांसफर करेगा. बताया जा रहा है कि पात्र श्रमिकों की लिस्ट तैयार की जा रही है. लिस्ट के हिसाब से ही पैसे ट्रांसफर किये जा रहे हैं...

यह भी पढ़ें: अब इन सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा HRA,सरकार ने किया नियमों में बदलाव

हर माह मिल सकते हैं 500 रुपए 
जानकारी के मुताबिक 2 माह की किस्त एक साथ खातों में ट्रांसफर करने की योजना थी. इससे पहले 1000-1000 रुपए की ही किस्त ट्रांसफर की गई थी. लेकिन इस बार लाभार्थी बता रहे हैं कि 500 रुपए खाते में आए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल हर माह लाभार्थियों को ईश्रम का लाभ मिलने वाला है. क्योंकि यदि 1000 रुपए खाते में भेजे जाते तो प्रति 2 माह बाद ही धनराशि खाते में ट्रांसफर की जाती. बताया जा रहा है कि इस साल की दूसरी किस्त फरवरी में आने की संभावना है...

हर 5वां व्यक्ति मजदूर 
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. आपको बता दें कि अकेले उत्तर प्रदेश से 6 करोड़ की संख्या में ई-श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन किये गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हर पांचवा व्यक्ति श्रमिक बन गया है. साथ ही रजिस्ट्रेशन का सिलसिला अभी रुका नहीं है. लगातार लोग ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक कुछ श्रमिकों के खाते में 500-500 रुपए की किस्त पहुंची है. श्रम मंत्रालय का मानना है कि अभी पात्र श्रमिकों की लिस्ट तैयार की  जा रही है. सभी पात्रों के अकाउंट में स्कीम के तहत मिलने वाली किस्त पहुंचेगी.

फर्जी पोर्टल से रहें सतर्क 
आपको बता दें कि मार्केट कई फर्जी पोर्टल वाले जालसाज भी आ गए हैं. इसलिए ऐसे लोगों से बचें. अन्यथा आपको ई-श्रम के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा. फर्जी पोर्टल वाले आपको बिल्कुल वैसा ही कार्ड बनाकर देंगे.  जैसा असली होता है. लेकिन उस पर कोई लाभ आपको नहीं मिलेगा. क्योंकि उसका कोई रिकॅार्ड श्रम मंत्रालय में नहीं होगा.