सिर्फ एक कॉल और आपके Provident Fund की सारी जानकारी आपके पास, जानें कैसे

अब आप अपने Provident Fund की जानकारी Umang App के जरिये भी पा सकते हैं. यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है. इसमें हिंदी, पंजाबी, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी, कन्नड, तेलुगू, बंगाली भाषा शामिल हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
Provident Fund

Provident Fund ( Photo Credit : The Week )

कोरोना काल (Covid 19) के दौरान आर्थिक समस्याओं (economic problems) को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने संकट के समय रिटायरमेंट फंड (retirement fund) से पैसे निकालने के नियम को अब और आसान कर दिया है. इसी के साथ ही अब आप बेहद आसानी से अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं बस एक मिस्‍ड कॉल (missed call) करने भर से ही आपका काम बन जाएगा और कुछ ही मिनटों में आपके सामने आपके पीएफ बैलेंस की पूरी जानकारी होगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: वाहन रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करवाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, इन आसान तरीकों से होगा काम

इस नंबर से पता चलेगा बैलेंस
आपको अपने रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) से एक कॉल करना होगा या फिर मैसेज भी किया जा सकता है. अपने रजिस्टर्ड नंबर से टाइप करें 'EPFOHO UAN' फिर इसे 7738299899 नंबर पर भेज दें. यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है. इसमें अंग्रेजी डिफॉल्ट लैंग्वेज (english default language) है. उसके अलावा हिंदी (Hindi), पंजाबी (Punjabi), तमिल (Tamil), मलयालम (Malayalam), गुजराती (Gujarati), मराठी (Marathi), कन्नड (Kannada), तेलुगू (Telugu), बंगाली (Bengali) भाषा शामिल हैं. अपने रिजनल लैंग्वेज में इस संदेश को पाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें EPFOHO UAN फिर अपनी भाषा के पहले तीन अक्षर टाइप करें. उदाहरण के तौर पर मराठी में जवाब पाने के लिए टाइप करें EPFOHO UAN MAR फिर उसे 7738299899 नंबर पर भेज दें.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने शुरू की नई सुविधा, LPG सिलेंडर की बुकिंग में चलेगी ग्राहकों की मर्जी

UMANG App से भी पता क्र सकते हैं बैलेंस  
अब UMANG ऐप की मदद से भी प्रोविडेंट फंड का बैलेंस पता किया जा सकता है. इसके लिए आपको एम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद व्यू पासबुक पर क्लिक करें. यहां अपना यूएएन नंबर (UAN number) और OTP डालकर बैलेंस देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, मिल रहा है बंपर इंटरनेट डेटा

इस नंबर पर दें मिस्‍डकॉल
इस दोनों तरीकों के अलावा, आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिस्‍डकॉल देकर भी बैलेंस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से 011-22901406 नंबर पर कॉल करना है. दो रिंग के बाद कॉल खुद-ब-खुद डिसकनेक्ट हो जाएगा. यह सर्विस पूरी तरह मुफ्त है.

HIGHLIGHTS

  • UMANG ऐप की मदद से भी पता क्र सकते हैं प्रोविडेंट फंड का बैलेंस
  • इस नंबर 7738299899 के जरिये भी सारी जानकारी पाएं  
Provident Fund ppf account details provident fund calculation public provident fund details public provident fund
      
Advertisment