logo-image

Jan Dhan Yojana: जनधन खाता धारकों की आई मौज, मिलेगा 1.3 लाख रुपए का फायदा

PM Jan Dhan Yojana: अगर आपने भी जनधन योजना (Jan Dhan Yojana)के तहत खाता खुलवाया है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी हो सकती है. क्योंकि अभी तक देश में 44.23 करोड़ लोगों ने जनधन योजना के तहत खाते खुलवाएं हैं. लेकिन उस पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में 4

Updated on: 12 May 2023, 03:26 PM

highlights

  • जनधन खाता धारकों को दिया जाता है रुपे डेबिट कार्ट 
  • रुपे डेबिट कार्ड पर मिलती हैं कई सुविधाएं,  देश में जनधन खातों की संख्या हुई 44.23 करोड़
  •  जनधन खातों से आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी, अन्यथा नहीं मिलेंगी सुविधाएं

नई दिल्ली :

PM Jan Dhan Yojana: अगर आपने भी जनधन योजना (Jan Dhan Yojana)के तहत खाता खुलवाया है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी हो सकती है. क्योंकि अभी तक देश में 44.23 करोड़ लोगों ने जनधन योजना के तहत खाते खुलवाएं हैं. लेकिन उस पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में 40 फीसदी लोग भी नहीं जानते. क्या आपको पता है जनधन खाताधारक को 1 लाख रुपए दुर्घटना बीमा (Accident Insurance)मिलता है. यही नहीं अन्य कई सुविधाएं भी जनधन खाताधारकों को दी जाती है. आइये जानते हैं जनधन खातों पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में...

यह भी पढ़ें : Post Office दे रहा अपने साथ जोड़कर बिजनेस करने का मौका, प्रतिमाह होगी 65,000 रुपए तक की कमाई

ये मिलती हैं सुविधाएं
जनधन खातों पर सरकार खाता धारकों को रुपे डेबिट कार्ड प्रोवाइड कराती है. साथ ही डायरेक्ट सुविधाओं का लाभ भी देती है. जैसे जिस भी व्यक्ति का जनधन खाता है. उसका एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा स्वत: ही हो जाता है. यही नहीं खाता धारक की यदि किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो जिसे नॅामिनी बनाया है. उसे भी ये लाभ मिल जाएगा. खाताधारक को इसके लिए कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं होती. साथ ही ई-श्रम के तहत मिलने वाली 500-500 रुपए की किस्त भी जनधन अकाउंट में ही क्रेडिट की जाती है.  डेबिट कार्ड के अलावा 30 हजार रुपये का अलग से एक एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस का लाभ भी खाताधारक को मिलता है. 

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता 
दरअसल, जनधन खाता योजना सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है. जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको निकवर्ती सरकारी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा. साथ ही आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. खाता खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड व पेन कार्ड की फोटोकॅापी आवेदन फॅार्म के साथ देनी होगी. इसके अलावा आप मोबाइल SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजें. इसके लिए इसके बाद आपका आधार और जनधन खाता लिंक हो जाएगा.