Advertisment

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा देगा IRCTC, कई रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन आने में 12 घंटे ही बाकी बचे हैं. ऐसे रेलवे ने भी बहनों को स्पेशल ट्रेनें (special trains) चलाकर तोहफा दिया है. त्योहारी सीजन में अक्सर ट्रेनों में सीटें फुल हो जाती हैं. जिसके चलते बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध

author-image
Sunder Singh
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन आने में 12 घंटे ही बाकी बचे हैं. ऐसे रेलवे ने भी बहनों को स्पेशल ट्रेनें  (special trains) चलाकर तोहफा दिया है. त्योहारी सीजन में अक्सर ट्रेनों में सीटें फुल हो जाती हैं. जिसके चलते बहने अपने भाई की कलाई पर राखी  बांधने से वंचित रह जाती हैं. समस्य़ा को गंभीरता से लेते हुए भारतीय रेलवे ने यूपी-बिहार सहित कई रूटों पर स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया है. जिसके बाद बहने अपना त्योहार बिना परेशानी के मना सकेंगी. आपको बता दें कि ये स्पेशल ट्रेनें 10 अगस्त की रात से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेंगी.  बहने आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC website) पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें : अब UP में शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, रिकॅार्ड सस्ते में मिलेगी ब्रांडेड शराब

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें विशेष रूप से पश्चिमी रेलवे द्वारा दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में चलाई जाएंगी. यदि कोई भाई या बहन रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने घर जाना चाहता है तो उन्हें आसानी सीट मिल जाएगी. बिना किसी परेशानी के आप अपने घर पहुंचकर त्योहार मना सकते हैं. अक्सर लोग काम या जॅाब के चलते अपने गांव शहर से दूर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में नौकरी करते हैं. इसलिए उन्हें तत्काल सीट लेकर अपने घर जाने के साथ वापस भी आना होता है. इसलिए स्पेशल ट्रेनों का समय 10 से लेकर 13 अगस्त रखा गया है. ताकि कोई भाई-बहन को कोई परेशानी न उठानी पड़े.

ये ट्रेन होंगी स्पेशल 
रेलवे द्वारा जारी की गई सूचि के अनुसार 10 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से जयपुर ट्रेन 0918 चलेगी. 10 अगस्त को ही बांद्रा टर्मिनस से इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन 09191 प्रस्थान करेगी. वहीं 11 अगस्त को  इंदौर से बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 09192 चलेगी. इसके अलावा  12 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन 09069 प्रस्थान करेगी. 13 अगस्त को इंदौर से बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 09070 जाएगी. 11 अगस्त, जयपुर से बोरीवली ट्रेन 09184 चलेगी. रक्षाबंधन को ध्यान में रखकर ही ट्रेनों का टाइमटेबल सेट किया गया है. ताकि कोई दिक्कत न हो.

HIGHLIGHTS

  • 11 से 13 अगस्त तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय 
  • यूपी बिहार सहित कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगा स्पेशल ट्रेनों का लाभ 
  • बहनों को अपने भाई के पास तक पहुंचने में नहीं आएगी परेशानी 

Source : News Nation Bureau

IRCTC Canceled Train List Indian Railway Update Indian Railway-IRCTC Rakshabandhan Special Train Canceled Train List Indian Railway Indian Railway Canceled Trains
Advertisment
Advertisment
Advertisment