IRCTC Tour: सस्ते में करें सिंगापुर-मेलेशिया की सैर, IRCTC दे रहा है मौका

Singapore Malaysia Tour: आईआरसीटीसी हर वर्ग के लिए टूर पैकेज लॅान्च कर करता रहता है. वर्तमान में सिंगापुऱ व मलेशिया की सैर करने का मौका सैलानियों को दिया जा रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
singapur23

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Singapore Malaysia Tour: अगर आप सिंगापुर व मलेशिया की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.  क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC)आपको सस्ते में सिंगापुर और मलेशिया की सैर का मौका दे रहा है. ये टूर पैकेज आईआरसीटीसी ने खासकर लखनऊ वालों के लिए डिजाइन किया है. आपको बता दें कि पहले लखनऊ से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचाया जाएगा. उसके  बाद दिल्ली से सीधे सिंगापुर के लिए प्लेन उड़ान भरेगा. जिसके बाद आपको सिंगापुर के शानदार प्लेस व मलेशिया की वादियों में घूमने का मौका मिलेगा. टूर के दौरान खाने पीने की सभी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की ओर से रहेगी... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : G20 Summit: इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल होंगे सस्ते, मोदी-बाइडेन की G20 से पहले हुई अहम बैठक

ये रहेगी टूर की अवधि
इस पैकेज में आपको Kuala Lumpur और सिंगापुर के कई फेमस डेस्टिनेशन पर जाने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा.  टूर अवधि की बात करें तो कुल 7 दिन और 6 रात निर्धिरित की गई हैं.  पैकेज में आपको हर जगह रूकने के लिए एसी होटल्स की सुविधा मिलेगी. सैलानियों की सुविधा के लिए आपको इंग्लिश बोलने वाला गाइड भी मिलेगा. हर दिन आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. सुरक्षा से लेकर गाइड तक  आपको किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होगी... 

इतना आएगा खर्च
पैकेज की सबसे अहम बात खर्च होता है. सिंगापुर टूर के लिए यदि आप सिंगल यात्रा करते हैं तो 1,66,100 रुपये आपको खर्च करने होंगे. जबकि दो लोगों को 1,41,000 रुपये खर्च आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा. वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति  1,41,100 रुपए ही लगेंगे. इच्छुक व्यक्ति आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट बुक कर सकता है. साथ ही निकटवर्ती कार्यालय जाकर भी बुकिंग हो सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • खाने-पीने व ठहहरने की सभी व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से रहेंगी
  • आईआरसीटीसी ने खासकर लखनऊ के लोगों के लिए डिजाइन किया टूर पैकेज
  • फ्लाइट द्वारा कराई जाएगी सैलानियों को यात्रा, जानें ज्यादा डिटेल्स 

Source : News Nation Bureau

IRCTC Singapore Tour Package IRCTC Malaysia Tour IRCTC Tour Package Indian Railway IRCTC Tour
      
Advertisment