IRCTC ने ट्रेनों में शुरू की 'व्रत की थाली', सफर के दौरान कर सकते हैं ऑर्डर, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और फास्टिंग पर हैं तो आप ट्रेन के अंदर व्रत का खाना ऑर्डर कर सकते हैं. हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे कि व्रत का खाना कैसे ऑर्डर करेंगे.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
irtc vrat ki thali

आईआरसीटीसी व्रत की थाली( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

15 अक्टूबर यानी रविवार से नवरात्रि शुरू हो गई है. नवरात्र को देखते हुए आईआरसीटीसी ने चुनिंदा ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों के लिए ई-कैटरिंग सेवा के माध्यम से 'व्रत का खाना' (उपवास भोजन) शुरू किया है. इसमें फास्ट पर रहने वाले लोगों को साबूदाना,कुट्टू का आटा,सेंधा नमक और भी कई चीजें मिलेंगी. ऐसे में आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और फास्टिंग पर हैं तो आप ट्रेन के अंदर व्रत का खाना ऑर्डर कर सकते हैं. हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे कि व्रत का खाना कैसे ऑर्डर करेंगे.

Advertisment

ऑर्डर करने का पूरा प्रोसेस क्या है?

आईआरसीटीसी के अनुसार, "यात्री वैलिड पीएनआर के साथ निर्धारित यात्रा समय से कम से कम दो घंटे पहले अपना ऑर्डर करना होगा. आप अपनी सुविधा के अनुसार प्री-पे या पे-ऑन-डिलीवरी (पीओडी) का विकल्प चुन सकते हैं. इसमें सबसे अहम बात ये ध्यान देने वाली बात है कि हर स्टेशनों पर आपको व्रत की थाली नहीं मिलेगी. आईआरसीटी ने कुछ लिमिटेड स्टेशन पर ये सुविधा दी है,

जिसमें नई दिल्ली, अंबाला कैंट, झाँसी, औरंगाबाद, कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जबलपुर, सूरत, कल्याण, बोरीवली, दुर्ग, जयपुर, पटना, राजेंद्र नगर, अकोला, इटारसी, वसई रोड, नासिक रोड, ग्वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल और अहमदनगर स्टेशन पर ये सुविधाएं मिल रही है. अगर इन स्टेशनों से गूजर रहे हैं तो आप ऑर्डर कर सकते हैं.

इस खबर को भी पढ़ें- दिवाली, छठ पूजा पर आराम से घर पहुंच पाएंगे परदेशी, रेलवे ने कई रूट्स पर चलाई स्पेशल ट्रेनें

आपके सीट पर पहुंचेगी व्रत का थाली

अब आपको बताते हैं कि व्रत का खाना कैसे ऑर्डर करना है. इसके लिए आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से फूड ऑन ट्रैक एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा. अपना पीएनआर नंबर दर्ज करें और अपने ऐप पर भोजन वितरण का ऑर्डर देने के लिए आगे बढ़ें.

इसके बाद पीएनआर नंबर दर्ज करने के बाद, यात्री विवरण और ट्रेन के नाम जैसे डिटेल्स फिल करें. एप्लिकेशन तब विभिन्न प्रकार के ब्रांड और रेस्तरां शो होगा जो आपके मार्ग के स्टेशनों पर डिलीवरी करते हैं.  इसके बाद जो फुड अवेलेबल होगा, उसे कार्ट में डालकर आप ऑर्डर सकते हैं. जिस स्टेशन से आप ऑर्डर करेंगे, डिलीवरी बॉय आपको आपकी सीट तक पहुंचा देगा.

Source : News Nation Bureau

Latest IRCTC News IRCTC Ticket Booking IRCTC Catering
      
Advertisment