logo-image

दिवाली, छठ पूजा पर आराम से घर पहुंच पाएंगे परदेशी, रेलवे ने कई रूट्स पर चलाई स्पेशल ट्रेनें

Diwali, Chhath Puja: दिवाली आने का एक माह से भी कम टाइम बचा है. ऐसे अपने घर से दूर नौकरी या व्यापार कर रहे लोगों ने ट्रेन रिजर्वेशन करना शुरू कर दिया है. लेकिन ज्यादातर ट्रेन पहले से फुल हो चुकी है. ऐसे में यात्रियों के सामने घर जाने की समस्या होती ह

Updated on: 14 Oct 2023, 09:13 AM

highlights

  • सनातन धर्म के लिए सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है दिवाली
  • हर साल हजारों लोग सीट न मिलने की वजह से नहीं जा पाते अपने घर
  • रेलवे ने यूपी-बिहार के कई रुट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की



नई दिल्ली :

Diwali, Chhath Puja: दिवाली आने का एक माह से भी कम टाइम बचा है. ऐसे अपने घर से दूर नौकरी या व्यापार कर रहे लोगों ने ट्रेन रिजर्वेशन करना शुरू कर दिया है. लेकिन ज्यादातर ट्रेन पहले से फुल हो चुकी है. ऐसे में यात्रियों के सामने घर जाने की समस्या होती है. समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेलवे यूपी-बिहार के कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ताकि हर परदेशी अपने घर जाकर अपनों की बीच त्योहार मना सके. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सैंकड़ों की संख्या में और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. किसी भी यात्री को अपनों के बीच जाने के लिए सीट न मिलना रोड़ा नहीं बनेगा.. 

इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा शुरू

04530/04529 बठिण्डा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन हर रविवार और बुधवार को बठिण्डा जंक्शन से रात्रि 08.55 बजे खुलेगी. यह बरनाला, धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर जं, मुरादाबाद, बरेली जं., लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.
04646/04645 जम्मू तवी-बरौनी जंक्शन स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को दोपहर में 3:15 बजे चलेगी, जो लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोरखपुर , छपरा, हाजीपुर जंक्शन होते हुए बरौनी पहुंचेगी.
04678/04677 फिरोज़पुर कैंट-पटना जंक्शन स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को पटना जंक्शन से 06.45 बजे खुलेगी, जो रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं, मुरादाबाद, बरेली जं., लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, होते हुए पटना जाएगी. 
05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को दोपहर में 02:40 बजे खुलेगी, जो बस्ती, गोंडा जं०, बुढ़वल, सीतापुरजंक्शन, बरेली, सहारनपुर जंक्शन, यमुनानगर जगाधरी , अम्बाला कैंट , लुधियाना जं० होते हुए अमृतसर को जाएगी. 
अगर आप इस ट्रेन रूट में आने वाले स्टेशन पर जाने की सोच रहे थे तो आप IRCTC के वेबसाइट पर जाकर टिकट उपलब्धता के बारे में देख सकते हैं. ट्रेन नंबर डालने के बाद आपको हर स्टेशन के बारे में डिटेल जानकारी मिल जाएगी.
04518/04517 चण्डीगढ़–गोरखपुर चण्डीगढ़ एक्सप्रेस दो नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएगी. यह रात को 11:15 बजे खुलेगी जो अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद जं. लखनऊ, गोंडा जं. तथा बस्ती स्टेशनों के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी.