Advertisment

IRCTC: अब सस्ते में करिये श्रीलंका की सैर, रामायण से जुड़े खास स्थानों पर घूमने का मिलेगा मौका

IRCTC: इंडियन रेल कैटरिंग एंड टूरिज्म कॅार्पोरेशन इस बार आपके लिए कहीं ओर नहीं बल्कि श्रीलंका घूमने का काफी किफायती पैकेज लेकर आया है. जिसमें आप भगवान राम से जड़ी कई बाते जान पाएंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
SHRILANKA TOOR

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Sri Lanka Tour Package 2023: अगर आप भी घुमकड़ी करने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी जरूर ला देगी. क्योंकि आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज डिजाइन किया है. जिसमें आपको इस बार विदेश घूमने का मौका मिल रहा है. विदेश भी कहीं और नहीं बल्कि वहां जहां भगवान श्रीराम व हनुमान जी ने अपनी लीला दिखा राक्षस प्रवृति के लोगों का विनाश किया था. जी हां इस बार आईआरसीटसी आपको श्रीलंका की सैर कराने वाला है. जहां आपको भगवान राम से जुड़े कई रहस्य व तीर्थ स्थल देखने को मिलेंगे. आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में आपको खाने-पीने व ठहरने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही आपको सुरक्षा व गाइड की व्यवस्था भी कराई गई है. 

यह भी पढ़ें : Rakshabandhan Special: अब मार्केट में चंद्रयान 3 का शोर, सबसे ज्यादा डिमांड में ये राखियां

यहां घूमने का मिलेगा मौका
Sri Lanka Tour Package के दौरान आपको कोलंबो, कैंडी, नेगोंबो, नुवारा एलिया घूमने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज को कुल 6 रातों और 7 दिनों तक यात्रा के लिए डिजाइन किया है. साथ ही टूर पैकेज का नाम भी नाम SRI LANKA -THE RAMAYANA SAGA रखा है. पैकेज की शुरूआत की बात करें तो  21 सितंबर, 2023 को लखनऊ होगी. लखनऊ से सीधे आपको कोलंबो ले जाया जाएगा. यही नहीं इस पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है.  पैकेज में आपको खाने-पीने व ठहरने की उचित व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी. 

कितना आयेगा खर्च 
पैकेज की सबसे अहम और खास बात होती है खर्च, तो आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने 80,500 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया है. वहीं अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा प्लान कर रहे हैं तो खर्च घटकर 65,400 रुपए प्रति व्यक्ति ही रह जाएगा. साथ ही तीन लोगों के साथ ये खर्च सिर्फ 63,600 रुपए  प्रति सवारी के हिसाब से लिया जाएगा. यात्रा की शुरुआत लखनऊ से की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • आईआरसीटीसी हर वर्ग का ध्यान रखते हुए डिजाइन करता है टूर पैकेज 
  • सस्ते पैकेज में आपको विदेश घूमने का मिलेगा मौका, रामायण से जुड़े रहस्य जान सकेंगे आप 
  • टूर के दौरान खाने-पीने और ठहरने की चिंता करने की नहीं होगी जरूरत

Source : News Nation Bureau

IRCTC Sri Lanka Tour Package Breaking news trending utility news Irctc srilanka package utility news utility news in hindi trending news
Advertisment
Advertisment
Advertisment