Rakshabandhan Special: अब मार्केट में चंद्रयान 3 का शोर, सबसे ज्यादा डिमांड में ये राखियां

Rakshabandhan Special: इन दिनों सिर्फ दुनिया में नहीं, बल्कि राखियों के मार्केट में भी चंद्रयान 3 का जलवा बहनों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सभी बहने अपनो भाईयों को चंद्रयान 3 राखी ही बांधना चाहती हैं .

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
CHANDRYAN3

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

chandrayaan-3: हाल ही में देश के वैज्ञानिकों ने दुनिया में परचम लहराने का काम किया था. तभी से हर किसी के जहन और जुबां पर चंद्रयान 3 का शौर है. आसमान में पतंगों पर भी चंद्रयान 3 की ही तस्वीर बनी दिखाई दे रही हैं. अब जब रक्षाबंधन के महज 5 दिन ही शेष बचे हैं तो राखियों के मार्केट पर भी चंद्रयान 3 का जलवा दिखाई दे रहा है. राखी विक्रेताओं के मुताबिक चंद्रयान 3 राखी की मार्केट में बहुत डिमांड है. मांग को देखते हुए चंद्रयान राखियों का ज्यादा ऑर्डर दिया गया है. क्योंकि मार्केट में चंद्रयान की राखियां शॅाट हो गई हैं. यही नहीं मिठाई व चंद्रयान जलेबी की काफी डिमांड देखने को मिल रही है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: 15वीं किस्त को लेकर शॅाटलिस्ट होने लगे लाभार्थी, जल्द करा लें ये 3 काम

व्यापारियों के रणनीति
कमाल हमारे देश के वैज्ञानिकों ने किया है, लेकिन व्यापारी इसका बाखूबी फायदा उठा रहे हैं. लैंडिंग के बाद से देशवासियों के अंदर एक अलग ही क्रेज है. हर किसी की जुबां पर चंद्रयान 3 का ही नाम है. लोगों के मूड़ को भांपते हुए व्यापारियों ने चंद्रयान 3 नाम से कई प्रोडेक्ट बाजार में उतार दिये हैं. जिनका काफी अच्छा रिस्पॅांस देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि चंद्रयान 3 राखियों की बाजार में काफी डिमांड है. हर बहन भाई की कलाई पर चंद्रयान 3 राखी ही बांधना चाहती है.. यही नहीं चंद्रयान नाम से जलेबी व मिठाई भी बाजार में पहुंच गई है. जिसे लोग हाथों-हाथ खऱीद रहे हैं... 

टीशर्ट व पतंग भी मार्केट में उपलब्ध 
रक्षाबंधन से पहले जहां चंद्रयान 3 वाली राखियों का क्रेज मार्केट में देखने को मिल रहा है. वहीं छोटे बच्चों के खिलौने भी चंद्रयान के नाम से मार्केट में पहुंच चुके हैं. इसके अलावा चंद्रयान की टीशर्ट भी लोगों को खूब लुभा रही है. बताया जा रहा है कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को भी बुस्ट मिल रहा है. क्योंकि कुछ भी हो व्यापार तो इंडिया में ही हो रहा है. लेकिन चंद्रयान के नाम पर व्यापारी खूब लोगों की जेब पर डांका डाल रहे हैं. चंद्रयान राखियों के विक्रेता मनमाने पैसे वसूल रहे हैं..

HIGHLIGHTS

  • सिर्फ पतंग ही नहीं अब चंद्रयान बनी राखियों की सबसे ज्यादा डिमांड 
  • डिमांड के बाद बढ़ाया जा रहा चंद्रयान 3 बनी राखियों का स्टॅाक 
  • मिठाई की दुकान पर भी चंद्रयान 3 की जलेबी व मिठाई की बढ़ी डिमांड

Source : News Nation Bureau

chandrayaan-3 chandrayaan-3 images chandrayaan-3 Rkhi chandrayaan 3 news chandrayaan 3 landing
      
Advertisment