IRCTC दे रहा है तिरुपति बालाजी के दर्शनों का मौका, सिर्फ 7000 रुपए में करें टूर प्लान

IRCTC Tour Packages: तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji Temple) भगवान के दर्शनों के लिए हर साल करोड़ों की संख्या में भक्तगण जाते हैं. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित मंदिर की देश में बहुत मान्यता है. यदि आप भी तिरुपति बालाजी के दर्शनों का प्लान

IRCTC Tour Packages: तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji Temple) भगवान के दर्शनों के लिए हर साल करोड़ों की संख्या में भक्तगण जाते हैं. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित मंदिर की देश में बहुत मान्यता है. यदि आप भी तिरुपति बालाजी के दर्शनों का प्लान

author-image
Sunder Singh
New Update
tirupati

file photo( Photo Credit : News Nation)

IRCTC Tour Packages: तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji Temple) भगवान के दर्शनों के लिए हर साल करोड़ों की  संख्या में भक्तगण जाते हैं. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित मंदिर की देश में बहुत मान्यता है. यदि आप भी तिरुपति बालाजी के दर्शनों का प्लान कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रेलवे की साहयक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC)ने तिरुपति बालाजी के लिए सस्ता टूर पैकेज प्लान किया है.  जिसका लाभ लेकर आप दर्शनों के साथ पर्यटन का अन्य आनंद भी ले सकेंगे. आईआरसीटीसी (IRCTC)ने ये सस्ता टूर पैकेज मुंबई से स्टार्ट करने का प्लान किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Blue Tick News: 20 अप्रैल से हट जाएगा ब्लू टिक, एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

3 रात और 4 दिन का है पैकेज 
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम तिरुपति बालाजी दर्शन एक्सप्रेस मुंबई रखा है. इस किफायती टूर पैकेज की समय अवधि की बात करें तो 3 रात और 4 दिनों तक रुकने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा पर्यटकों को खाने-पीने की चिंता नहीं करनी होगी. आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर का इंतजाम किया गया है. आपको बता दें कि पर्यटक लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पुणे और सोलापुर स्टेशनों से पैकेज का हिस्सा बन सकेंगे. 

पैकेज की मुख्य जानकारी 
पैकेज का नाम- तिरुपति बालाजी दर्शन एक्सप्रेस मुंबई 
फ्रीक्वेंसी- 4 अप्रैल से 31 मई, 2023
टूर की अवधि- 4 दिन/3 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन


क्या आएगा खर्च 
तिरुपति बालाजी टूर पैकेज में कैटेगिरी वाइज टैरिफ प्लान किया गया है.  जैसे यदि आप स्टैंडर्ड नॉन-एसी स्लीपर क्लास में सफर करते हैं तो सिंगल शेयरिंग में 9,050 रुपये चार्ज लगेगा. वहीं दो लोगों के साथ इसकी कीमत घटकर  7,390 रुपए रह जाएगी. इसके बाद यदी तीन लोग शेयरिंग में सीट बुक करते हैं तो 7290 रुपए आपको चुकाने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चे बेड के साथ 6,500 रुपए चार्ज किये जाएंगे. डेस्टीनेशन पर रुकने की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी.

HIGHLIGHTS

  • टूर पैकेज में 3 रात और 4 दिन रुकने का मिलेगा अवसर 
  • मुंबई से होगी टूर की शुरूआत, पर्यटकों को खाने-पीने की नहीं करनी चिंता
  • बच्चे के लिए बैड़ लेना है तो 6,500 रुपये पड़ेंगे चुकाने 
IRCTC Tour Package tirupati tour package Tirupati Balaji Tour Package Tirupati Balaji Darshan Tirupati Balaji Darshan EX Mumbai rail tour package
Advertisment