/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/12/elonmusk-59.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Elon Musk Blue Tick Update: जब से ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदा है, तब से ब्लू टिक को लेकर रोजाना नई-नई खबरें सामने आ रही हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है. जिसमें मस्क ने पुराने ब्लू टिक धारकों को सिर्फ 8 दिन समय दिया है. मस्क ने साफ कहा है कि जिन लोगों के पास ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन नहीं है, उनके हैंडर से 20 अप्रैल को ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले 1 अप्रैल को भी ब्लू बैज हटाने की खबरें आई थी. लेकिन इस बार मस्क ने स्वयं अपने ट्विटर हैंडल से टिक हटाने की जानकारी साझा की है. अब देखना है कि 20 अप्रैल को ब्लू बैज हटाया जाता है, या नहीं?
यह भी पढ़ें : IRCTC: इस सीजन गर्मियों में नहीं होगी सीट की परेशानी, रेलवे ने की 200 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा
यूजर्स को आया गुस्सा
मस्क के ट्वीट पर यूजर्स ने जमकर भड़ास निकाली है. एक यूजर्स ने तो साफ लिखा है कि हटा ना. ऐसे ही एक यूजर्स ने लिखा है अपने ब्लू टिक को कहीं लेकर घूम. इसके अलावा भी कई यूजर्स ने अलग-अलग ढंग से प्रतिक्रिया पेश की है. एक यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि मस्क तू सीधा प्वाइंट पर आया कर ना. घूमाके बातें मत कर. बिना पैसा दिए पहले से वेरिफाइड यूजर्स के आईडी पर लिगेसी अकाउंट्स से ब्लू बैज हटाने की घोषणा होते ही, सोशल मीडिया के योद्धाओं ने मोर्चा संभाल लिया है.
Final date for removing legacy Blue checks is 4/20
— Elon Musk (@elonmusk) April 11, 2023
कितना लगता है ब्लू टिक का चार्ज ?
आपको बता दें कि ट्विटर ने ब्लू टिक को लेकर अलग-अलग चार्ज निर्धारित किया है. जानकारी के मुताबिक इंडियन यूजर्स को ब्लू टिक के लिए प्रतिमाह 650 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं अगर आपको पूरे एक साल का सब्सक्रिप्शन एक साथ लेना है तो 6800 रुपए में आपको ब्लू टिक मिल जाएगा. लेकिन इसमें कई कंडीशन आपको फॅालो करनी होंगी. ब्लू टिक सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे. वहीं आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा भी मिलेगी. ब्लू टिक सर्विस मिलने के साथ ही यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे.
HIGHLIGHTS
- यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगाई एलन मस्क की क्लास
- इससे पहले 1 अप्रैल से ब्लू टिक हटने की कही गई थी बात
- मस्क के मुताबिक सिर्फ पेमेंट देने वाले लोगों का ही बचेगा ब्लू बैज