Advertisment

IRCTC ने यात्रियों को दिया नव वर्ष गिफ्ट, अब बिना रिजर्वेशन के करें रेल में सफर

Indian Railways: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. IRCTC ने यात्रियों नव वर्ष का गिफ्ट देते हुए बड़ी घोषणा की है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
train

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railways: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. IRCTC ने यात्रियों नव वर्ष का गिफ्ट देते हुए बड़ी घोषणा की है. रेलवे के मुताबिक एक जनवरी 2022 से यात्री बिना रिजर्वेशन के भी रेल में सफर कर सकेंगे. यानि नई व्यवस्था के मद्देनजर जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी. कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने यह सुविधा बंद कर दी थी. लेकिन अब जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है तो रेलवे फिर से अपनी पुरानी सुविधाओं को धीरे-धीरे शुरू कर रहा है. जनवरी 2022 से यात्रियों को रिजर्वेशन की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें : इन सरकारी कर्मचारियों की हुई चांदी, अकाउंट में आएगा इतना पैसा

कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने भीड़ पर लगाम लगाने के लिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन के सफर करने की सुविधा को बंद कर दिया था. लेकिन 1 जनवरी 2022 से यात्री दोबारा से सफर कर पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें यात्रा करने के दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. रेलवे अभी सिर्फ 20 ट्रेनों में ही यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के जनरल डिब्बे में सफर करने की सुविधा दे रही है. यदि किसी यात्री का रिजर्वेशन नहीं है और उसे जरुरी काम से कहीं जाना है तो इन ट्रेनों में आप बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कर सकते हैं. देखें लिस्ट 

इन मुख्य ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

1. ट्रेन नंबर-12531

रूट: गोरखपुर-लखनऊ

कोच: D12-D15 और DL1

2. ट्रेन संख्या-12532

रूट: लखनऊ-गोरखपुर

कोच: D12-D15 और DL1

3. ट्रेन संख्या-15007

रूट: वाराणसी सिटी-लखनऊ

कोच: D8-D9

4. ट्रेन संख्या-15008

रूट: लखनऊ-वाराणसी सिटी

कोच: D8-D9

5. ट्रेन संख्या-15009

रूट: गोरखपुर-मैलानी

कोच: D6-D7 DL1 और DA2

6. ट्रेन संख्या-15010

रूट: मैलानी-गोरखपुर

कोच: D6-D7 DL1 और DL2

7. ट्रेन संख्या-15043

रूट: लखनऊ-काठगोदाम

कोच: D5-D6 DL1 और DL2

8. ट्रेन संख्या-15044

रूट: काठगोदाम-लखनऊ

कोच: D5-D6 DL1 और DL2

9. ट्रेन संख्या-15053

रूट: छपरा-लखनऊ

कोच: D7-D8

10. ट्रेन संख्या-15054

रूट: लखनऊ-छपरा

कोच: D7-D8

HIGHLIGHTS

  • 1 जनवरी 2022 से बिना रिजर्वेशन के भी कर सकते हैं रेल सफर 
  • पुरानी सुविधाओं को भाल कर रहा भारतीय रेलवे
  • कोरोना के चलते कुछ सेवाएं कर दी गई थी प्रतिबंधित

Source : News Nation Bureau

letest news Indian Railways Now travel Breaking news IRCTC gave new year gift passengers INDIAN RAILWAYS IRCTC breaking news trending news matlab ki baat kaam ki baat ब्रेकिंग न्यूज train without reservation khabar jra hatke
Advertisment
Advertisment
Advertisment