IRCTC: बेहद सस्ते में उठाएं कश्मीर की वादियों का लुत्फ, IRCTC ने किया पैकेज लॅान्च

IRCTC Kashmir Tour: मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. ऐसे में घुमकड़ी करने वाले ठंडे स्थानों पर जाकर आनंद लेना चाहते हैं. यदि आप भी चाहते हैं कि वे सस्ते में जन्नत की सैर करें तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

IRCTC Kashmir Tour: मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. ऐसे में घुमकड़ी करने वाले ठंडे स्थानों पर जाकर आनंद लेना चाहते हैं. यदि आप भी चाहते हैं कि वे सस्ते में जन्नत की सैर करें तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Kashmir Tour Package

सांकेतिक फोटो ( Photo Credit : न्यूज नेशन )

IRCTC Kashmir Tour: मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. ऐसे में घुमकड़ी करने वाले ठंडे स्थानों पर जाकर आनंद लेना चाहते हैं. यदि आप भी चाहते हैं कि वे सस्ते में जन्नत की सैर करें तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाने के लिए सस्ता और किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. कश्मीर की बर्फीली पहाडियों के बीच घूमने का आनंद आपको मार्च में मिल पाएगा. इस टूर पैकेज में आपको काफी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : PDS Shops: अब राशन की दुकानों पर मिलेगा साबून-शैम्पू, सरकार ने बनाई योजना

 ये रहेगा शेड्यूल 
आईआरसीटीसी से मिली जानकारी मुताबिक यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है. साथ ही यह पैकेज खासकर महाराष्ट्र के लोगों के लिए डिजाइन किया है. पैकेज के तहत आपको  इंडिगो की फ्लाइट से नागपुर से दिल्ली और दिल्ली से जम्मू जाने का मौका मिल रहा है. लौटते वक्त जम्मू से दिल्ली और फिर दिल्ली से नागपुर की फ्लाइट की टिकट मिल रहा है. यदि आप मां के दर्शन भी करना चाहते हैं तो आराम से कर सकते हैं. क्योंकि टूर की अवधि 7 रात व 8 दिन की निर्धारित की गई है. टूर के दौरान खाने-पीने व रुकने की चिंता बिल्कुल करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपको पूरे टाइम होटल में रुकने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा आप श्रीनगर के हाउसबोट में भी रुक सकते हैं.. 

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: 50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा होली गिफ्ट, सैलरी में होगा 9,000 रुपए तक का इजाफा

इतना आएगा खर्च
इसके अलावा सुविधाओं की बात करें तो नॅान एसी कैब से लोकल यात्रा का मौका मिल रहा है. वहीं खर्च की  बात करें तो सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति हिसाब से 55,100 रुपये खर्च करनें होंगे. वहीं दो लोगों के साथ बुकिंग पर 46,000 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 44,000 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा निकटवर्ती कार्यालय भी जाकर बुकिंग करा सकते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • टूर के दौरान तमाम सुविधाएं मिलना निर्धारित
  • इस फ्लाइट पैकेज को मार्च में किया जाएगा शुरू
  • बुकिंग के  लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट जरूरी

Source : News Nation Bureau

Indian Railway IRCTC Railway News IRCTC Kashmir Tour IRCTC Kashmir Tour Details Kashmir Tour Vaishnodevi Tour Kashmir Tour Benefits Kashmir Tour Details IRCTC Kashmir Tour ex Nagpur
      
Advertisment