logo-image

IRCTC ने आज फिर कैंसिल की 148 ट्रेनें, जानें क्या रही वजह

Indian Railways: 30 जुलाई यानि शनिवार को फिर रेलवे लगभग 148 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. साथ 20 से ज्यादा गाड़ियों को रिशड्यूल भी किया गया है. इसलिए आप घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चैक कर लें.

Updated on: 30 Jul 2022, 12:11 PM

नई दिल्ली :

Indian Railways: 30 जुलाई यानि शनिवार को फिर रेलवे लगभग 148 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. साथ 20 से ज्यादा गाड़ियों को रिशड्यूल भी किया गया है. इसलिए आप घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चैक कर लें. अन्यथा परेशानी के अलावा कुछ नहीं होगा. आईआरसीटीसी ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी है. ताकि कोई यात्री परेशान न हो. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की वेबसाइट के मुताबिक, रविवार 31 जुलाई को 115 ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं शनिवार को रद्द की गई ट्रेनों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पंजाब, नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, असम, हिमाचल प्रदेश, झारखंड के बीच चलने वाली ट्रेनें हैं.

यह भी पढ़ें : Electric Vehicles: अब पेट्रोल-डीजल के बजट में ही खरीदें इलेक्ट्रिक वाहन, गडकरी लेने जा रहे ये बड़ा फैसला

आपको बता दें कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है. राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं.

ये रही कैंसिल मुख्य ट्रेनों कि लिस्ट 
01535 पुणे जं (पुणे) – फल्टन (PLLD)
01536 फलटन (पीएलएलडी) – पुणे जं (पुणे)
01537 लोनंद (एलएनएन) – फल्टन (पीएलएलडी)
01538 फल्टन (पीएलएलडी) – लोनंद (एलएनएन)
01539 पुणे जं (पुणे) – सतारा (एसटीआर)
01540 सतारा (एसटीआर) – पुणे जं (पुणे)
01605 पठानकोट (पीटीके) – ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर)
01606 ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर) – पठानकोट (पीटीके)
01607 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
01608 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
01609 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
01610 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
03085 अजीमगंज जं (AZ) – नलहाटी जं (NHT)
03086 नलहाटी जं (NHT) – अजीमगंज जं (AZ)
03087 अजीमगंज जं (AZ) – रामपुर हाट (RPH)
03094 रामपुर हाट (RPH) – अजीमगंज जं (AZ)
03312 डेहरी ऑन सोन (डॉस) – बरवाडीह जं (बीआरडब्ल्यूडी)
03341 बरका काना (बीआरकेए) – डेहरी ऑन सोन (डॉस)
03342 डेहरी ऑन सोन (डॉस) – बरका काना (बीआरकेए)
03369 मधुपुर जं. (एमडीपी) – कोडरमा (केक्यूआर)