Advertisment

Indian Railways: इन यात्रियों को मिलती किराये में 75 फीसदी छूट, जानें कौन-कौन हैं शामिल

Indian Railways: जब से सीनियर सिटीजन को किराए में मिलने वाली छूट पर कैंची चली है. तभी से अन्य लाभार्थी भी कंफ्यूज हैं कि क्या उन्हें छूट मिलेगी या नहीं. आइये जानते हैं फिलहाल रेल में किन यात्रियों को किराये में 75 फीसदी तक छुटा मिलती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train 16

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Indian Railways: अगर आप रेलवे यात्री हैं तो आपको ये जानना भी जरूरी है कि रेलवे किन-किन लोगों को किराए में 75 फीसदी तक छूट प्रदान करता है. आपको बता दें कि कोरोनाकाल से पहले सीनियर सिटीजन को भी किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाती थी. लेकिन उसे खत्म कर दिया गया है. लेकिन अभी कई ऐसी कैटेगिरी हैं जिसमें रेलवे यात्रियों को किराए में 75 फीसदी तक छूट देता है. हालांकि छूट में दिव्यांग व बीमार यात्री शामिल हैं. यही नहीं विकलांग्ता में मानसिक रूप से विकलांग को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा लंबी अवधि तक बीमार रहने वाले  यात्री को भी छूट दी गई है...  

यह भी पढ़ें : IRCTC: अब सस्ते में करिये श्रीलंका की सैर, रामायण से जुड़े खास स्थानों पर घूमने का मिलेगा मौका

सभी क्लास में मिलती है छूट 
आपको बता दें कि यात्रियों को 3एसी, स्लीपर, जनरल क्लास में टिकट बुकिंग पर 75 फीसदी तक की छूट दी जाती है. साथ ही राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी में 50 फीसदी छूट का प्रावधान किया गया है. साथ ही विकलांग व बीमार लोगों को 3एसी और एसी चेयर कार में 25 फीसदी तक किराये में छूट की पेशकश की जाती है. जो व्यक्ति शारीरिक रूप से विकलांग के साथ-साथ बोलने व सुनने में सक्षम है तो सिर्फ उसे ही किराए में 75 फीसदी तक की छूट दी जाती है. वहीं जो विकलांग व्यक्ति सुन व बोल नहीं सकता. ऐसे व्यक्ति के साथ सफर करने वाले एक तिमारदार को भी किराए में 50 फीसदी तक की छूट का प्रावधा किया गया है... 

ये बीमारी हैं शामिल 
छूट लेने के लिए रेलवे ने कुछ शर्तें रखी हैं. जैसे जिन लोगों को कैंसर, थैलेसीमिया, हृदय रोगी, किड़नी की समस्या, हिमोफीलिया रोगी, टीबी रोगी, एड्स रोगी, एनिमिया है सिर्फ इन्हीं  लोगों को छूट की श्रेणी में रखा गया है.  आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी से पहले रेलवे सीनियर सिटीजन को किराये में छूट देता था, लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया था. फिलहाल सीनियर सिटीजन के लिए किराए में कोई छूट नहीं है. हालांकि लोकसभा में ये मुद्दा कई बार उठ चुका है कि सीनियर सिटीजन की छूट को बाहल किया जाना चाहिए. लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खर्च का हवाला देकर छूट देने से इंकार कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • 3एसी, स्लीपर, जनरल क्लास में मिलती है छूट
  • कुछ शर्तों के बाद कुछ यात्रियों को दी जाती है 50 फीसदी छूट 
  • कोरोनाकाल से पहले सीनियर सिटीजन को भी मिलती थी किराए में छूट 

Source : News Nation Bureau

Concession in Ticket Fare Ticket Fare INDIAN RAILWAYS IRCTC senior-citizen Ticket Booking
Advertisment
Advertisment
Advertisment