Indian Railways: छठ पूजा के बाद वापस लौटने का भी किया रेलवे ने इंतजाम, यूपी-बिहार से दिल्ली के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें

Chhath special trains: अक्सर त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. ताकि नौकरीपेशा लोग अपने घरों पर जाकर परिवार के साथ त्योहार मना सके. रेलवे ने लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

author-image
Sunder Singh
New Update
spcial train

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Chhath special trains: अक्सर त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. ताकि नौकरीपेशा लोग अपने घरों पर जाकर परिवार के साथ त्योहार मना सके. लेकिन त्योहार के बाद वापसी के बारे में कोई नहीं सोचता. सभी वापसी की ट्रनों में अगले एक माह तक नो रूम का बोर्ड टांग दिया गया है. स्थिति को भांपते हुए इंडियन रेलवे ने इस बार वापसी के लिए छठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये सभी स्पेशल ट्रेनें बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश से दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं. ताकि किसी को भी त्योहार के बाद  दिल्ली लौटने में कोई परेशानी न हो. क्योंकि ज्यदातर लोग दिल्ली एनसीआर में ही जॅाब अथवा व्यापार करते हैं... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Diwali bonus: दिवाली पर इन कर्मचारियों की हुई चांदी, खाते में क्रेडिट होगा इतना बोनस

सुपरफास्ट पूजा स्पेशल
गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. साथ ही  कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.  इसलिए ये ट्रेन छठ के बाद दिल्ली लौटने का एक शानदार साधन हो सकती है. इसके अलावा गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. आपको बता दें कि ये स्पेशल ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी. इच्छुक यात्री संबंधित ट्रेनों में अपनी सीट बुक कर सकते हैं... 

इन ट्रेनों में कर सकते हैं रिजर्वेशन
गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.  यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 20 नवंबर से 08 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी.  डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि पर रुकेगी.

HIGHLIGHTS

  • अक्सर यात्रियों को त्योहार के बाद वापस लौटने के लिए नहीं मिलती ट्रेन
  • रेलवे ने समस्या को देखते हुए वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का बनाया प्लान
  • बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली के लिए इन स्पेशल ट्रेनों की कर सकते हैं सवारी

Source : News Nation Bureau

irctc confirm ticket patna to mumbai train Special Train List irctc chhath puja special train 2023 pooja special train from bihar 2023 Chhath Puja Special train 2023 List Chhath Puja Special Trains List patna to delhi
      
Advertisment