Canceled Trains: रेलवे ने आज फिर यानि 16 फरवरी को लगभग 457 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ट्रेन कैंसिल होने का सिलसिला पिछले दो माह से लगातार चल रहा है. इसके पीछे रेलवे का कोई खास कारण नहीं है. बल्कि पटरियों की मरम्मत और खराब मौसम ही इसका खास कारण है. आपको बता दें कि यदि आप आज ट्रेन से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि हो सकता है 457 ट्रेनों में आपकी ट्रेन भी शामिल हो. इसलिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही यात्रा प्लान करें.
इतनी ट्रेनें हुई आंशिक रूप से कैंसिल
16 फरवरी को रद्द की गई 457 ट्रेनों में 10 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. साथ ही 55 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया गया है. वहीं आपको बता दें कि चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस, गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, लिक्षवी एक्सप्रेस आदि मुख्य ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है. इसलिए सोच-समझकर ही घर से बाहर कदम रखें. अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है.. कुल कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर विजट कर सकते हैं. यहां हम मुख्य ट्रेनों की जानकारी साझा कर रहे हैं..
यह भी पढ़ें : Govt Scheme: इस सरकारी स्कीम के तहत प्रतिमाह मिलेंगे 18,500 रुपए, 31 मार्च तक करना होगा आवेदन
ये मुख्य ट्रेनें की गई रद्द
गाड़ी संख्या 14224/14223 वाराणसी-राजगीऱ एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 16.02.2023 से 29.04.2023 तक रद्द रहेगा. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर एक्सप्रेस एवं राजगीर से दिनांक 16.02.2023 से 29.04.2023 तक प्रस्थान करने वाली 14223 राजगीर-वाराणसी का परिचालन रद्द रहेगा .गाड़ी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 15.02.23 से 17.02.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 22482, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 16.02.23 से 18.02.23 तक (03 ट्रिप) रद्द रहेगी.
HIGHLIGHTS
- पिछले दो माह से लगातार चल रहा ट्रेनें कैंसिल होने का सिलसिला
- कैंसिल होने वाली ट्रेनों में शताब्दी सहित कई मुख्य ट्रेनें भी शामिल
- कई ट्रेनों को रिशेड्यूल व कईयों का रूट भी बदला गया