Indian Railways: अब इन 10000 यात्रियों को कराने पड़ेंगे टिकट कैंसिल, जाने वजह

Indian Railways Update: अगर आपने अगले तीन माह के अंदर दिल्ली से मेरठ होते हुए सहारनपुर जाने के लिए ट्रेन से टिकट कराएं हैं, तो ये खबर आपके लिए चौकाने वाली है. क्योंकि दिल्ली-सहारनपुर रूट (Delhi-Saharanpur Route)पर चलने वाली 16 ट्रेनों को रेलवे ने फ

Indian Railways Update: अगर आपने अगले तीन माह के अंदर दिल्ली से मेरठ होते हुए सहारनपुर जाने के लिए ट्रेन से टिकट कराएं हैं, तो ये खबर आपके लिए चौकाने वाली है. क्योंकि दिल्ली-सहारनपुर रूट (Delhi-Saharanpur Route)पर चलने वाली 16 ट्रेनों को रेलवे ने फ

author-image
Sunder Singh
New Update
rail

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Indian Railways Update: अगर आपने अगले  तीन माह के अंदर दिल्ली से मेरठ होते हुए सहारनपुर जाने के लिए ट्रेन से टिकट कराएं हैं, तो ये खबर आपके लिए चौकाने वाली है. क्योंकि दिल्ली-सहारनपुर रूट  (Delhi-Saharanpur Route)पर चलने वाली 16 ट्रेनों को रेलवे ने फरवरी तक रद्द कर दिया है. इसलिए यदि आपने टिकट करा लिए हैं तो समय रहते रिफंड करा लीजिये. रेलवे ने कोहरे का हवाला देते हुए दिसंबर, जनवरी और पूरे फरवरी रूट  16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. आइये जानते हैं यात्रियों के लिए क्या हो सकते हैं विकल्प?

Advertisment

यह भी पढ़ें : EV: अब आम आदमी भी धड़ल्ले से खरीदेंगे इलेक्ट्रिक कार, सरकार करेगी ये मदद

10 हजार यात्री होंगे प्रभावित 
दिल्ली सहारनपुर रूट पर कुल 24 ट्रेनें चलती हैं. उनमें से रेलवे ने 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. बताया जा रहा है कि इससे प्रतिदिन लगभग 10 हजार यात्रियों के प्रभावित होने की संभावना है. ट्रेनों के कैंसिल होने के पीछे का कारण विभागीय अधिकारियों ने कोहरा बताया है. स्टेशन अधीक्षक मेरठ ने बताया रात 12 बजे  के बाद रूट पर इतना कोहरा होता है. सग्नल तक देखने में परेशानी हो रही है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए  इतनी बड़ी संख्यां में ट्रेनें कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. ताकि आने वाली किसी भी समस्या से बचा जाए.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
  • अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
  • हरिद्वार-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
  • मुंबई से हरिद्वार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
  • कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस
  • अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस
  • कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस
  • अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस
  • अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
  • जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस
  • डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
INDIAN RAILWAYS indian railways cancelled train indian railways cancellation Indian Railways Passengers Indian Railways cancel train Indian Railways Trains
      
Advertisment