Indian Railways: कई ट्रेनें 21 मई तक कैंसिल तो 4 गाड़ियां अगले आदेश तक निरस्त, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो साथ ही कई ट्रेनों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
यास:  कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द

कई ट्रेन 21 मई तक कैंसिल तो 4 गाड़ियां अगले आदेश तक निरस्त, देखें सूची( Photo Credit : फाइल फोटो)

अगर आपने भी अगले कुछ दिनों ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बनाया है तो ये खबर जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. ट्रेन से सफर करने के लिए घर से निकले से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर ध्यान से देख लें, क्योंकि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो साथ ही कई ट्रेनों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. उत्तरी रेलवे ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इन ट्रेनों को कैंसिल करने की जानकारी दी. इस लिस्ट में दी गई ट्रेनें 16 मई से लेकर 21 मई तक कैंसिल रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें अगले आदेश तक बंद रहेंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : एयरटेल ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोविड सपोर्ट सेवाओं की शुरूआत की

इस कारण रेलवे ने रद्द की ट्रेनें

गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन चेतावनी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश दिया है, जबकि कुछ विशेष रेलगाड़ियों को यात्रियों की संख्या में अत्याधिक कमी और अन्य परिचालनिक कारणों से निरस्त किया गया है. दें ये ट्रेनें बरेली, भुज, वैष्णो देवी कटरा, जामनगर, देहरादून, ओखा उत्तरांचल, मुजफ्फरपुर, पोरबंदर, लखनऊ, छपरा रूट पर चलाई जाती हैं. चलिए आपको बताते हहैं कि कौन सी ट्रेन किस दिन कैंसिल रहेगी.

अगले आदेश तक निरस्त ट्रेनें:-

  • छपरा-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस (05053)- 16 मई से अगले आदेश तक निरस्त
  • लखनऊ-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस (05054)- तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निरस्त
  • छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल एक्सप्रेस (05083)- तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निरस्त
  • फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस (05084)- 16 मई से अगले आदेश तक निरस्त

यह भी पढ़ें : ये कंपनी दे रही है सिर्फ 279 रुपये में 4 लाख का टर्म इंश्योरेंस (Term Life Insurance), जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा 

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट:-

  • माता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर एक्सप्रेस स्पेशल (04680) - 16 मई को कैंसिल
  • देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल (09566) - 16 मई को कैंसिल
  • मुजफ्फरपुर जं-पोरबंदर एक्सप्रेस स्पेशल (09270) - 16 मई को कैंसिल
  • बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल (04321) - 16 और 17 मई को कैंसिल
  • माता वैष्णो देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस स्पेशल (04678) - 17 मई को कैंसिल
  • भुज बरेली एक्सप्रेस स्पेशल (04322) - 17 मई को कैंसिल
  • भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस स्पेशल (04312) - 18 मई को कैंसिल
  • हापा-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल (04677) - 18 मई को कैंसिल
  • जामनगर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल (04679)- 19 मई को कैंसिल
  • ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल (09565) - 21 मई को कैंसिल

Source : News Nation Bureau

Cancel Train List INDIAN RAILWAYS train status कैंसिल ट्रेन लिस्ट railway status
      
Advertisment